Headlines
Loading...
गोरखपुर: पुलिस लाइंस में अब नहीं फरमाएंगे आराम...थानों पर हुई सिपाहियों की तैनाती ,,,।

गोरखपुर: पुलिस लाइंस में अब नहीं फरमाएंगे आराम...थानों पर हुई सिपाहियों की तैनाती ,,,।

गोरखपुर। लंबे समय से पुलिस लाइंस में आराम फरमा रहे सिपाहियों को अब क्षेत्र में जाकर पसीना बहना पड़ेगा। एसएसपी ने 257 सिपाहियों की पोस्टिंग थानों में कर दी है। इसमें 230 सिपाही ऐसे हैं, जो पुलिस लाइंस में तैनात हैं। ये सभी लंबे समय से बहाने बनाकर रह रहे थे। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी को तत्काल प्रभाव से नए नियुक्ति वाली जगह पर काम करने का आदेश भी दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बीमारी, तैयारी या फिर दूसरे तरह-तरह के बहाने बनाकर कई सिपाही ड्यूटी करने से बचते है और वह पुलिस लाइंस में ही रहना चाहते हैं। ऐसे सिपाहियों पर एसएसपी की नजर पड़ी तो उन्होंने सब को काम में लगा दिया है। सभी सिपाहियों की थाने में पोस्टिंग कर दी गई है। इतना ही नहीं, जो ज्यादा समय से पुलिस लाइंस में थे, उन्हें देहात के थानों में भेज दिया गया है। शहर से उनका कनेक्शन ही कट गया है। 

एसएसपी की ओर से जारी तबादला आदेश से हड़कंप मच गया है। पुलिस में अंदरखाने अब इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि किसी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सिपाहियों का तबादला किया गया है। सभी को तत्काल नई जगह पर जाकर काम करने का आदेश दिया गया है।