वाराणसी :: काशी विश्वनाथ धाम के रास्ते पर नहीं चलेंगे वाहन, शहर में होगा रूट डाईवर्जन,,,।
वाराणसी, (वरिष्ठ पत्रकार,,ब्यूरो)। सावन के छठें सोमवार के मद्देनजर पूर्व की तरह ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कांवरिया व श्रद्धालु के साथ लोग इन रास्तों पर पैदल जा सकेंगे। मंगलवार सुबह आठ बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा।
डायवर्जन के मुताबिक मैदागिन-गोदौलिया, पांडेहवेली-गोदौलिया के साथ ही बेनिया-गिरजाघार, भेलूपुर-गिरजाघर, लक्सा- गोदौलिया मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे।
इसके अलावा शहर में बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि भारी वाहनों के लिए प्रयागराज से जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को औराई चौराहे से भदोही की ओर मोड़ा जाएगा।
गाजीपुर से प्रयागराज की ओर भारी वाहन औड़िहार, केराकत, जौनपुर होते हुए जाएंगे। जौनपुर से वाराणसी आने वाले भारी वाहन वाजिदपुर चौराहा से डायवर्ट होंगे।
यातायात का अधिक दबाव होने पर बिहार से आने वाले भारी वाहनों को रामनगर-चुनार-मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज भेजा जाएगा।
इन मार्गों पर सवारी वाहन नहीं चलेंगे
ब्रॉडवे होटल-सोनारपुरा, सूजाबाद-भदऊ चुंगी, विशेश्वरगंज-मैदागिन, सामनेघाट-लंका के बीच सवारी वाहनों पर प्रतिबंध मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा।
कांवरियों के लिए पार्किंग के स्थल
प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहन चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया, लहरतारा कैंसर अस्पताल व भारत माता मंदिर परिसर में पार्क कराए जाएंगे।
आजमगढ़, गाजीपुर व जौनपुर की ओर से आने वाले वाहन कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान, संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर, क्वींस इंटर कॉलेज में पार्क कराएं जाएंगे।
बिहार व चंदौली की ओर से आने वाले वाहन नेशनल इंटर कॉलेज पीलीकोठी, भदऊ चुंगी में रेलवे के मैदान में पार्क होंगे। इसके अलावा मछोदरी पार्क, मैदागिन टाउन हाल, बेनिया मैदान, मजदा सिनेमा हाल परिसर, सनातन धर्म इंटर कॉलेज में भी पार्किंग होगी।
भारी वाहनों के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज (रोहनिया), नदेसर में इंडिया होटल के पास स्थित मैदान, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल के पास की जगह चिह्नित की गई है।