Headlines
Loading...
एसपी के नेतृत्व में चंदौली पुलिस ने दिखाए तेवर, अपराधियों में मची है खलबली, कई गैंगस्टर में हुए गिरफ्तार ,,,।

एसपी के नेतृत्व में चंदौली पुलिस ने दिखाए तेवर, अपराधियों में मची है खलबली, कई गैंगस्टर में हुए गिरफ्तार ,,,।

यूपी,,चंदौली। कहा गया है कि जब मुखिया अनुशासन प्रिय हो तो उसके माहतम सदस्य भी अनुशासित हो जाते हैं, इसका उदाहरण चंदौली पुलिस में देखने को मिल रहा है। जनपद में नए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के आते ही जनपद की पुलिस का रंग ही बदला बदला नजर आ रहा है। नवागत कप्तान ने आते ही सभी थाना प्रभारीयों, क्षेत्राधिकारियों को अपराध के प्रति शून्य सहिष्णुता का निर्देश दिया जिसका परिणाम अब देखने को भी मिल रहा है। 

चंदौली जनपद की पुलिस ने पिछले तीन दिनों के अंदर आठ गैंग्स के सरगनाओ सहित दो दर्जन से अधिक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है जिससे अपराधियों में खलबली मच गई है। थाना सैयदराजा में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए सरगना अनुज बाजपेई व उसके सदस्यगण अमित सिंह व अनुरोध कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 

थाना सहाबगंज में गौ तस्करी के संदर्भ में सरगना रेशाद शाह वह उसके सहयोगी जामवंत एवं अनिल राम के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 

थाना कोतवाली सदर में शातिर वाहन चोर गिरोह के सरगना चंदन विश्वकर्मा व उसके साथी सचिन उर्फ माइकल डोम, राजू वर्मा, लालू चौहान व अजय कुमार के ऊपर कार्रवाई हुई। 

थाना सदर कोतवाली में ही अवैध मादक पदार्थों के तस्करी के लिए गैंग लीडर धर्मेंद्र गुप्ता व सहयोगी अमरनाथ यादव, सतीश गुप्ता, बृजेश खरवार के ऊपर संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।