वाराणसी सीएमओ डा.संदीप चौधरी ने पीएचसी हरहुआ का किया निरीक्षण, हुई समीक्षा बैठक,,,।
वाराणसी,12 अगस्त । जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरहुआ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी पर समय से उपस्थित होकर कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।
सीएमओ ने लैब का निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित प्रयोगशाला प्राविधिक को पैथोलॉजी में जॉच लिस्ट के अनुसार जाँच करने और पैथालॉजी को समयावधि तक संचालित करने के लिए निर्देशित किया।
औषधि कक्ष के निरीक्षण के दौरान वहाँ उपस्थित फार्मासिस्ट को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार सभी दवा पर्याप्त मात्रा में रखें। समय से डीवीडीएमएस के माध्यम से मांग प्रेषित कर औषधि भंडार गृह से दवाईयां प्राप्त करें।
सीएमओ ने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी के समय निर्धारित ड्रेस कोड में अपने कक्ष में बैठ कर ही कार्य सम्पादित करें।
सीएमओ ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष की उपस्थिति में पीएससी हरहुआ के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की।
सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत पीएससी हरहुआ में टीकाकरण से अधिक संख्या में छूटे हुए बच्चे पाये जाने पर सीएमओ ने स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों से उनके क्षेत्रों में छूटे हुए बच्चों की जानकारी ली । संतोषजनक उत्तर न प्राप्त होने पर सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों का इस माह का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया ।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके मौर्या, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच सी मौर्या, डिप्टी सीएमओ डॉ. वाई बी पाठक आदि भी उपस्थित रहे।