वाराणसी : कार की टक्कर से आठ माह की गर्भवती की मौत, नौ महीने पहले हुई थी शादी; पति भी घायल,,,।
वाराणसी :: अपने पति के साथ स्कूटी से जा रही गर्भवती महिला को कैंट थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पति का इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में हो रहा है। इस मामले में कैंट पुलिस ने अनिच्छित हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार मालिक को हिरासत में लिया है।
यह है पूरा मामला
बलिया के कुरैन निवासी दरोगा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शिवपुर के भगवानपुर कालोनी में रहने वाला उनका बेटा विक्रम सिंह अपनी गर्भवती पत्नी वैष्णवी सिंह (24 वर्ष) के साथ स्कूटी पर सवार होकर शनिवार की देर रात पुलिस लाइन के पहाड़पुर कालोनी से शिवपुर जा रहा था। पुलिस लाइन से बाहर निकलते ही चौराहे से पांडेयपुर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए पास के ही शुभम अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात वैष्णवी की मौत हो गई। विक्रम का इलाज चल रहा है। दरोगा सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।
मेहमानों को न हो दिक्कत इसलिए जा रही थी ससुराल
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर संजय सिंह की बेटी वैष्णवी की शादी बीते साल दो दिसंबर को हुई थी। वह आठ माह की गर्भवती थी। इन दिनों पिता के पुलिस लाइन के पहाड़पुर कालोनी स्थित घर में रह रही थी। शनिवार को पुलिस लाइन स्थित कृष्ण मंदिर में पूजा पाठ का आयोजन था। इसमें शामिल होने के लिए कई रिश्तेदार घर में आए थे। मेहमानों को सोने में परेशानी न हो इसलिए पति विक्रम के साथ शिवपुर के भगवानपुर कालोनी स्थित ससुराल जाने के लिए निकली थी और दुर्घटना का शिकार हो गई।
हेलमेट लगाते तो शायद बच सकती थी जान!
स्कूटी के शिवपुर जाते समय विक्रम व वैष्णवी ने हेलमेट नहीं लगाए थे। दुर्घटना होने पर उनके सिर में गंभीर चोट लगी। इससे वैष्णवी की मौत हो गई और विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों का कहना है कि शायद हेलमेट लगाते तो जान बच जाती। दुर्घटना के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दुर्घटना करने वाली कार यूपी 65 सीपी 4886 में दो लोग सवार थे। कार चला रहा व्यक्ति भाग निकला।