चंदौली :: सावन की आखिरी सोमवार पर रविवार की शाम से सोमवार की देर रात रहेगा यातायात रूट डायवर्ट, जाने देखे कहा,,,।
चंदौली : पीडीडीयू नगर, ब्यूरो, (एस के गुप्ता)। वाराणसी काशी विश्वनाथ बाबा का सोमवार 28 अगस्त दर्शन पूजन को देखते हुए काफी भीड़ होगा। इस दौरान चंदौली जिले में रविवार की शाम पांच बजे से सोमवार की देर रात 11 बजे तक रूप डायवर्ट रहेगा।
श्रावण मास के अष्टम सोमवारी में श्रद्धालुओं के सुरक्षित व सुगम आवागमन के दृष्टिगत जनपद चंदौली में निम्न यातायात डाईवर्जन प्लान लागू किया जाता है।
पचफेड़वा अंडरपास डायवर्जन- चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया पचफेड़वा अंडरपास ,आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले समस्त वाहनों को पचफेड़वा अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा ,जो हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
-गोधना चौराहा डायवर्जन- चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया गोधना चौराहे, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे से ही डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
चकिया तिराहा डायवर्जन- चंदौली कि तरफ से वाराणसी शहर की ओर वाया चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय ,पड़ाव होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
चकिया तिराहे से क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में ई-रिक्शा, ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के वाहनों के अतिरिक्त अन्य सभी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध रहेगा।
-पड़ाव डायवर्जन- पड़ाव चौराहे से वाराणसी राजघाट की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
साहुपुरी तिराहा डायवर्जन-रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहनों को साहूपुरी तिराहे से एफसीआई तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-पीएससी तिराहा डाईवर्जन/रोक- कटरिया और रामनगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें पड़ाव होकर वाराणसी अथवा क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उन्हें कटरिया से एन0एच0-19 से राजातालाब अथवा गोधना चौराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।
एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन- क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को साहूपुरी रोड पर डाईवर्ट किया जायेगा किसी भी वाहन को पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।