सूर्य मिशन की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा हैं IIT के डॉ अभिषेक, बताया; आदित्य एल-1 कैसे करेगा काम?,,,।
आईआईटी बीएचयू के भौतिकी विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग टीम में शामिल हैं। वह पराबैंगनी दूरबीन की विज्ञान टीम (एसयूआईटी विज्ञान प्रबंधन पैनल) के सदस्य हैं।
डॉ अभिषेक ने अंतरिक्ष मौसम प्रयोगों और भविष्यवाणी योजना (एएसडब्ल्यूएमपी) में सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि रिमोट-सेंसिंग और इन-सीटू उपकरणों के साथ सौर हवा की उत्पत्ति, सुपरसोनिक गति में इसके त्वरण, अंतरिक्ष मौसम पर उसके प्रभाव का अध्ययन करने में मदद मिलेगी।
इसरो दो सितंबर 2023 को एल-1 बिंदु पर आदित्य-एल1 लॉन्च करेगा। उन्होंने बताया कि एल-1 बिंदु लगातार 24 घंटे सौर वातावरण की निगरानी करने में सुविधा प्रदान करता है।
आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. पीके जैन ने कहा कि इस मिशन से शिक्षाविदों व शोधार्थियों को मदद मिलेगी। संस्थान के छात्रों को सौर अनुसंधान के नए आयाम से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। अधिष्ठाता, अनुसंधान एवं विकास के प्रोफेसर विकास कुमार दूबे ने डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव के कामकाज की सराहना की है।