IND vs WI:भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 166 रन का लक्ष्य , वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से मैच जीतकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की,,,।
IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के पांचवे और निर्णायक मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 165 रन बनाए। अब अगर भारतीय टीम को सीरीज जीतनी है तो हर हाल में वेस्टइंडीज को लक्ष्य से पहले रोकना पड़ेगा। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। उन्होंने 45 गेंदें खेलीं।
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्लेइंग-11 में बिना किसी बदलाव के उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में छह के स्कोर पर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल चार गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच अकील होसेन ने अपनी ही गेंद पर लपका।
भारत को तीसरे ओवर में 17 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका लगा। शुभमन गिल नौ गेंदों में नौ रन बना सके। पिछले मैच में 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर फार्म में वापसी करने वाले शुभमन गिल से टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन एलबीडब्ल्यू करार दिए गए गिल ने डीआरएस नहीं लिया जबकि गेंद साफ स्टंप को मिस कर रही थी।
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार ने पारी को संभाला। भारत को आठवें ओवर में 66 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। रोस्टन चेज ने तिलक वर्मा का दाईं ओर डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका। तिलक 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए संजू सैमसन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने संजू सैमसन को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। सैमसन नौ गेंदों में 13 रन बना सके। भारत को 17वें ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट गंवाना पड़ा। वह 18 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई वेस्टइंडीज टीम बैटिंग करने उतरी और 12 रन पर अपना पहला विकेट खोया, लेकिन उसके बाद किंग और निकोलस पूरन ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 82 रन बना ली है। 28 बाल पर 38 रन और निकोलस पूरन 19 बॉल पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने जितनी अच्छी गेंदबाजी की उतनी ही खराब गेंदबाजी भारत की तरफ से हुई, साथ ही में हार्दिक पंड्या की कप्तानी भी निम्न स्तर की रही। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने अपने इस पर के चार ओवरों में 18 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वेस्टइंडीज की टीम 12 ओवरों में 109 रन बनाकर जीत की ओर अग्रसर हो रही है।
किंग और निकोलस पूरन के बीच 100 रनों की साझेदारी भी इसी के साथ पूरी हो गई। किंग ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक चहल की गेंद पर पूरा किया, जो 38 गेंदों पर आई। निकोलस पूरण 32 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे थे कि, तभी वारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा।
बारिश के बाद फिर खेल शुरू होने पर तिलक वर्मा ने 14 ओवर फेंका और अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन को 47 रनों पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करवाया पूरन ने 35 गेंद खेली। यह विकेट 119 रन के टोटल स्कोर पर गिरा इस प्रकार दूसरे विकेट की साझेदारी में किंग और पूरन के बीच 107 रन बने। वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 17 ओवर में 160 रन रहा।
18 ओवर यशस्वी जायसवाल लेकर आए, और इसी ओवर में वेस्टइंडीज ने 11 रन बनाकर टोटल स्कोर 171 दो विकेट पर करके यह मैच आठ विकेट से जीत लिया और श्रृंखला 3/2 से जीत लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग और साई होप नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच किंग रहे।