IND vs WI 5th T20 : लॉडरहिल क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा? जानिए पिच रिपोर्ट,,,।
IND vs WI 5th T20 Pitch Report: भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पांचवा मैच (IND vs WI 5th T20) 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।आइये जानते हैं कि अमेरिका के फ्लोरिडा क्रिकेट स्टेडियम (Central Broward Regional Park Stadium, Lauderhill Pitch Report) की पिच रिपोर्ट क्या कहती है।
लॉडरहिल फ्लोरिडा की पिच रिपोर्ट
लॉडरहिल फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जाती है। मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर बल्लेबाज़ आसानी से लम्बे शॉट्स से रन बना सकते हैं। इस मैदान पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा और पिच पुरानी होती जाएगी तो गेंद रुक के बल्ले पर आएगी और स्पिन गेंदबाज को मदद मिलने लगेगी। टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।
इस मैदान पर खेले गए 15 मैचों में से केवल 3 बार दूसरी पारी में बेटिंग करने वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा कर के मैच जीता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर मात्र 123 रन है। ऐसे में इस मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करती हैं।
मैच डिटेल्स:
Match India vs West Indies, 5th T20I
Date & Time Satuarday, August 13 & 8 PM
Venue Central Broward Regional Park Stadium, Lauderhill, Florida
Live Broadcast & Streaming DD Network & JioCinema
फ्लोरिडा Weather Report?
Weathercom द्वारा प्रदान किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, फ्लोरिडा में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की 50% संभावना है, और रुक-रुक कर बादल भी छाए रह सकते हैं।