Ajab Gajab
OMG! आसमान से गिरा था इतना बड़ा 'पहाड़', समुद्र में बन गया विशालकाय गड्ढा! l
दुनिया अनसुलझे रहस्यों से भरी पड़ी है. हालांकि दुनियाभर के वैज्ञानिक इन रहस्यों को सुलझाने में सालों से जुटे हुए हैं और दिलचस्प बात ये है कि कुछ रहस्य तो उन्होंने सुलझा भी लिए हैं, जबकि कुछ रहस्य अब भी उनके लिए चुनौती ही बने हुए हैं.
खासकर करोड़ों साल पहले धरती पर जो घटनाएं घटी होंगी, उनमें से कई घटनाओं से तो लोग आज भी अनजान हैं, पर कभी-कभी अचानक ही वैज्ञानिकों के हाथ कुछ ऐसा लग जाता है कि करोड़ों साल पुराने राज से पर्दा हट जाता है. ऐसे ही एक सदियों पुराने राज से फिलहाल पर्दा हटा है, जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है.
दरअसल, वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में एक विशालकाय क्रेटर है, जो समुद्र के तल में है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रेटर कहा जा रहा है. इस क्रेटर का नाम Deniliquin रखा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस क्रेटर का निर्माण या तो किसी दूसरे ग्रह से टूटकर गिरे पहाड़ या फिर अंतरिक्ष से गिरे उल्कापिंड की वजह से हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि ये ‘पहाड़’ सीधे समुद्र में गिरा और इतना बड़ा गड्ढा बना दिया, जिसकी चौड़ाई सैकड़ों किलोमीटर बताई जा रही है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों का मानना है कि ये अनोखी संरचना करोड़ों साल पहले की है. उनका कहना है कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रेटर करीब 445 मिलियन यानी 44.5 करोड़ साल पहले पुराना है, लेकिन समुद्र के अंदर होने की वजह से इसका पता अब तक नहीं चल पाया था. हालांकि अभी भी वैज्ञानिक इस क्रेटर के बारे में पूरी तरह से नहीं जान पाए हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक इसकी जांच ही नहीं की है. सिर्फ तस्वीरें देख कर ही उन्होंने तमाम दावे किए हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि Deniliquin क्रेटर पहले वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रेटर से 137 मील ज्यादा बड़ा है. पहले दक्षिण अफ्रीका में मौजूद एक क्रेटर को दुनिया का सबसे बड़ा क्रेटर माना जाता था, जिसकी चौड़ाई 186 मील है, लेकिन ये नया वाला क्रेटर तो 323 मील से भी अधिक चौड़ा है.