रायपुर :: हाउस बिल्डिंग लोन क्लीयर कराने की कोशिश में ठगाें के झांसे में फंस गया सेवानिवृत्त कर्मी, 10 लाख रुपए पार,,,।
छत्तीसगढ़ , हाउस बिल्डिंग लोन को क्लीयर कराने की कोशिश में गेवरा प्रोजेक्ट से सेवानिवृत्त कोलकर्मी ठगों के सांझे में फंस गया। योनो एसबीआई एप और एनी डेस्ट एप को मोबाइल में इंस्टॉल कराकर ठगों ने सेवा निवृतकर्मी को हैक करí लिया,दो किस्ताें में 10 लाख रुपए पार कर दिया।
ठगी का पता चलने पर दीपका थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि एसईसीएल से सेवानिवृत्त होने के बाद कृपाराम चौधरी कोतरा रोड रायगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गेवरा शाखा से घर बनाने के लिए कर्ज लिया हुआ है। लोन को क्लीयर कराने के लिए चौधरी ने गेवरा शाखा का नंबर गुगल पर सर्च कर प्राप्त किया। इसपर सम्पर्क किया, कॉलर ने खुद को गेवरा प्रोजेक्ट का कर्मचारी बताया। चौधरी को बताया कि लोन को क्लीयर कराने के लिए उन्हें एसबीआई का योनो एप इंस्टॉल करना होगा। चौधरी ने एप इंस्टॉल किया। इस बीच कॉलर का दोबारा कॉल आया, उसने एनी डेस्क एप को भी इंस्टॉल करने के लिए कहा, चौधरी ने इसे भी इस्टॉल कर लिया। उसके बाद कॉलर ने चौधरी के मोबाइल फोन को एनी डेस्क के जरिए हैक कर लिया। मोबाइल फोन पर दो बार ओटीपी जनरेट किया। पांच- पांच लाख रुपए दो किस्तों में पार कर दिया। मोबाइल पर मैसेज देखकर कृपाराम को पता चला, वे गेवरा शाखा पहुंचे। उन्होंने ठगों पर दीपका थाना में 420 का केस दर्ज कराया है।
पुलिस इसकी जांच कर रही है। ठगों की पहचान नहीं हो पाई है।