108 पर भारत को पांचवां झटका, हरमनप्रीत-पूजा आउट, जेमिमा-दीप्ति क्रीज पर मौजूद,,,।
भारत को 17वें ओवर में 102 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। रनावीरा ने ऋचा घोष को संजीवनी के हाथों कैच कराया। वह छह गेंदों में नौ रन बना सकीं। इसमें एक छक्का शामिल हैं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए आईं।18वें ओवर में वह सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दो मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहीं हरमनप्रीत कुछ खास नहीं कर सकीं। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 106 रन है। फिलहाल पूजा वस्त्राकर और जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर हैं।
भारत को 15वें ओवर में 89 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। उपकप्तान स्मृति मंधाना 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 23वें अर्धशतक से चूक गईं। स्मृति ने जेमिमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 73 रन की साझेदारी निभाई। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 89 रन है। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऋचा घोष उनका साथ निभाने मैदान पर आई हैं।
10 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 59 रन बना लिए हैं। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स 17 गेंदों में 22 रन और स्मृति मंधाना 28 गेंदों में 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। दोनों के बीच 40+ रन की साझेदारी हो चुकी हैं।
छह ओवर यानी पावरप्ले खत्म होने के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्मृति मंधाना 15 गेंदों में 20 रन और जेमिमा रोड्रिग्स छह गेंदों में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। सुगंदिका ने शेफाली को स्टंप आउट कराया। वह नौ रन बना सकीं।
भारतीय टीम को चौथे ओवर में 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सुगंदिका कुमारी ने शेफाली वर्मा को विकेटकीपर संजीवनी के हाथों स्टंप कराया। शेफाली ने 15 गेंदों में नौ रन की पारी खेली। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृत मंधाना क्रीज पर हैं।
भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। इन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद है।
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़।
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका राणावीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी।
19वें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है। वह दो मैचों का निलंबन झेलने के बाद वापसी कर रही हैं। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना ने कप्तानी की थी।