Headlines
Loading...
मिर्जापुर :: 10 दिन बाद भी अपराधी पकड़ से दूर, सीओ सिटी निलंबित, अब तक पांच पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज,,,।

मिर्जापुर :: 10 दिन बाद भी अपराधी पकड़ से दूर, सीओ सिटी निलंबित, अब तक पांच पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज,,,।

मिर्जापुर कैश वैन लूटकांड में पुलिस की 30 टीमों के अलावा एसटीएफ इस समय प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार दबिश दे रही हैं। हालांकि अभी तक बदमाश टीम के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। इस मामले में शुक्रवार को सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को भी निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले कटरा कोतवाल, डंकिनगंज चौकी प्रभारी व दो सिपाही निलंबित किए गए थे।

एएसपी सिटी व सीओ सिटी डीजी कार्यालय से संबद्ध किए गए थे पर वे यही कार्य कर रहे थे। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास एक्सिस बैंक के सामने 12 सितंबर को बाइक सवार चार बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या करने के बाद 35 लाख लूट ले गए थे। घटना में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए थे। घटना डंकिनगंज चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर हुई थी।

तीन दिन बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी व चौकी प्रभारी डंकिनगंज अनिल विश्वकर्मा, बीट आरक्षी जयप्रकाश व पीआरवी बाइक के आरक्षी श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया था। इसके बाद शासन ने एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति व सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को डीजी कार्यालय से संबंद्ध कर दिया था पर दोनों लोग घटना के खुलासे में काम कर रहे थे।

शुक्रवार को सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया। वह लखनऊ डीजी कार्यालय रवाना हो गए। पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में पदोन्नत होकर सीओ बने डायल-112 के प्रभारी अंजय कुमार सिंह को सीओ सिटी बनाया है। इसके अलावा उन्हें सीओ यातायात, सीओ डायल-112 परियोजना की भी जिम्मेदारी दी गई है।