17 सितंबर को होगा सुपर संडे, फ़ाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की भिंड़त, इस समीकरण से FINAL में जा रही बाबर की टीम, यहां पढ़े,,,।
IND vs PAK: मंगलवार को भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप 2023 के फ़ाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया 17 सितंबर को फ़ाइनल मुकाबला खेलेगी। भारत की इस शानदार जीत से पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है। अब फ़ाइनल में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिंड़त तय है। आइये जानते हैं कि अब कैसे पाकिस्तान की टीम फ़ाइनल में भारत से भिड़ेगी।
फ़ाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
दरअसल, भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप में फ़ाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। अब इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि 17 सितंबर को सुपर संडे का मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि फ़ाइनल में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिंड़त हो सकती है। ऐसा संभव है क्योंकि पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को खेलना है और अगर पाक टीम शनाका की टीम को हरा देती है तो सीधा फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
वहीं, पाकिस्तान को नेट रन रेट पर निर्भर नहीं रहना होगा क्योंकि अगर भारत श्रीलंका से हार जाता तो पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से नेट रन रेट में पीछे रहती और अगर वो श्रीलंका को हरा भी देती तो फ़ाइनल में नहीं जा पाती। हालांकि, अब पाकिस्तान के पास एक बेहतर मौका है। हालांकि, डर इस बात का है कि अगर पाकिस्तान-श्रीलंका के मैच में बारिश होती है तो मैच रद्द होगा और इस सूरत में श्रीलंका एक पॉइंट और अच्छे रनरेट के साथ फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
पहली बार होगा भारत-पाकिस्तान का एशिया कप में फाइनल मुकाबला
गौरतलब है कि एशिया कप के इतिहास में आज तक भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिंड़त फ़ाइनल में नहीं हुई है। अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के लिए 38 साल का इन्तजार खत्म हो जाएगा। जी हाँ, 38 साल के इतिहास में आज तक भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत फ़ाइनल में नहीं हुई है।
बता दें कि फैंस भी इसी उम्मीद में आस लगाकर बैठे हुए हैं, रविवार का दिन काफी रोमांचक हो और पाकिस्तान की टीम भी फ़ाइनल में पहुंच कर भारत से अपनी पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। खैर, अब देखना होगा कि फ़ाइनल में कौन सी टीम भारत से भिड़ती है ? पाकिस्तान या श्रीलंका।
वनडे में कैसा है,भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड ?
आपको बता दें कि आंकड़ों पर नजर डालें तो वनडे में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अब तक जितनी बार भी भिड़ंत हुई है, तब-तब पलड़ा भारी पाकिस्तान का ही रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 134 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान पाकिस्तान ने 73 जबकि भारत ने 56 मैचों में बाजी मारी है। वहीं, 5 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। हालांकि, पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो यहाँ भारत का ही पलड़ा भारी रहा है। भारत ने अपने पिछले 5 मैचों में 4 में जीत हासिल की है और एक मैच बेनतीजा रहा है।