Headlines
Loading...
वाराणसी : पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियां तेज, जनसभा स्थल पहुंचे डीएम और सीपी, 18 को आएंगे सीएम योगी,,,।

वाराणसी : पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियां तेज, जनसभा स्थल पहुंचे डीएम और सीपी, 18 को आएंगे सीएम योगी,,,।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी के गंजारी में प्रस्तावित पूर्वाचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। गंजारी मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान ही वे करसड़ा सहित प्रदेश के 17 अटल आवासीय विद्यालयों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है।

18 सितंबर को तैयारियों का जाएजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे। शनिवार को पुलिस आयुक्त (सीपी) मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी (डीएम) एस. राजलिंगम ने प्रस्तावित जनसभा स्थल गंजारी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। सड़क, जल निकासी, रूट डायवर्जन, वीआईपी रूट, पब्लिक पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की।

अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के उद्बोधन के लिए बनाए जा रहे मंच तक जाने के लिए सड़क का निर्माण हर हाल में दो दिन में तैयार कर दें। इसके बाद सीपी व जिलाधिकारी ने करसड़ा स्थित अटल आवासीय योजना का निरीक्षण किया। इधर, भाजपा के नेताओं ने पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने को जनसंपर्क शुरू कर दिया है।

वाराणसी के 42वें दौरे पर पीएम मोदी 23 सितंबर को वाराणसी आएंगे। गंजारी में जनसभा और लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम है। यहीं करसड़ा में बनकर तैयार अटल आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों से पीएम मोदी के वर्चुअल संवाद की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही उनके हाथों लोकार्पित और शिलान्यास वाली परियोजनाओं की भी सूची बनाकर उनका भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है। 

अटल आवासीय विद्यालय के बारे में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। प्रदेश के साथ ही वाराणसी के अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसमें 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इनमें 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं और कोविड-19 के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके अनाथ बच्चों को दाखिला दिया गया है।

करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपये की लागत से श्रमिक बच्चों के लिए बना अटल आवासीय विद्यालय 12 एकड़ में बना है। इसमें हास्टल आदि की सुविधाएं हैं। इस विद्यालय में कक्षा 12 तक शिक्षा निशुल्क दी जाएगी और कक्षा छह से आठ तक आवासीय व्यवस्था है।

400 करोड़ रुपये से बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 

रिंग रोड किनारे गंजारी में प्रस्तावित स्टेडियम 30.6 एकड़ के क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसमें 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम का निर्माण आईसीसी मानकों के अनुसार किया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपये है। स्टेडियम का निर्माण 30 महीने में पूरा होने की उम्मीद है। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान, एक प्रैक्टिस ग्राउंड, एक दर्शक दीर्घा, एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधाएं होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है।