वाराणसी::खुली जीप से जनता के बीच पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, मंच पर होंगे ये 18 खास मेहमान,,,।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचेंगे।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास से पहले पीएम के मिनी रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के दौरे में खास बात यह है कि वे शहर में सड़क मार्ग से जाएंगे-आएंगे। पीएम गंजारी से हेलिकॉप्टर के जरिये पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे। फिर पुलिस लाइन से चौकाघाट होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और यहां से मलदहिया होते हुए रुद्राक्ष कन्वेशन सेंटर आएंगे। वापसी में भी पीएम मोदी का काफिला रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर से चौकाघाट होते हुए बाबतपुर पहुंचेगा।
पीएम का मिनट टू मिनट
दोपहर 12.30 बजे- बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे
दोपहर 1 बजे- जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे
दोपहर 1.30 बजे- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे
अपराह्न 3 बजे- हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा
3.30 बजे- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंचेंगे
4.15 बजे- काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 का समापन और अटल विद्यालय के लोकार्पण के लिए रुद्राक्ष पहुंचेंगे
5.50 बजे- रुद्राक्ष से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
6.30 बजे- पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगेपीएम मोदी के मंच पर होंगे 18 खास मेहमान
प्रशासन ने जो सूची तैयार की है, उसके मुताबिक गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी के मंच पर 18 लोग रहेंगे। इसमें क्रिकेट की हस्तियां भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहें।
पीएम आज लॉन्च करेंगे सांसद खेल प्रतियोगिता की वेबसाइट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की बेबसाइट शनिवार को लॉन्च करेंगे। 24 खेलों में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ी 23 अक्तूबर से पंजीकरण करा सकेंगे। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 16 अक्तूबर को होगा। प्रतियोगिताएं पांच नवंबर तक चलेंगी। यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत, जनपद, विकास खंड, न्याय पंचायत स्तर पर खेला जाएगा।