जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों का आज आना जारी; अर्जेंटीना के राष्ट्रपति आज सुबह भारत पहुंचें,,,।
भारत इस साल जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में नौ और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों का आना गुरुवार से शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनौथ दिल्ली पहुंच गए हैं। साथ ही आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव माथियास कॉर्मन और संयुक्त मैक्सिकन राज्य के अर्थव्यवस्था मंत्री रक़ेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज़ भी दिल्ली पहुंचे हैं। गौरतलब है कि अधिकांश देशों के प्रमुख आठ सितंबर यानी आज भारत आएंगे।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति आज भारत पहुंचे
जी-20 समिट के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज शुक्रवार सुबह भारत पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके चलते वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत नहीं आ पाएंगे।
संयुक्त मैक्सिकन राज्य के अर्थव्यवस्था मंत्री रक़ेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज़ दिल्ली पहुंचे
संयुक्त मैक्सिकन राज्यों के अर्थव्यवस्था मंत्री रक़ेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज दिल्ली पहुंच गए हैं। वे यहां 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि भारत और मैक्सिको के बीच आपसी समझ और द्विपक्षीय व्यापार में बीते दिनों तेजी आई है। भौगोलिक रूप से दूर होने के बावजूद, दोनों देशों में भूगोल, इतिहास, संस्कृति और सभ्यता के संबंध में कई समानताएं हैं।
ओईसीडी महासचिव माथियास कॉर्मन नई दिल्ली पहुंचे
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव, माथियास कॉर्मन नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत पहुंचे। बता दें कि ओईसीडी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो बेहतर जीवन के लिए नीतियां बनाने का काम करता है। संगठन का लक्ष्य ऐसी नीतियों को आकार देना है जो सभी के लिए समृद्धि, समानता, अवसर और कल्याण को बढ़ावा दें।
ओईसीडी साक्ष्य-आधारित अंतरराष्ट्रीय मानकों की स्थापना और कई सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान खोजने की दिशा में काम करता है।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल का प्रहलाद सिंह पटेल ने किया स्वागत
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे। चार्ल्स मिशेल का यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर जल शक्ति मंत्री और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने स्वागत किया।
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुलावान डेर का अनुप्रिया सिंह पटेल ने किया स्वागत
इससे पहले दिन में, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) अनुप्रिया सिंह पटेल ने उनका स्वागत किया।
डब्ल्यूटीओ महानिदेशक नई दिल्ली पहुंचे
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला गुरुवार रात नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। वे यहां जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को यहां राष्ट्रीय राजधानी में होगा।
गौरतलब है कि भारत 1995 से डब्ल्यूटीओ का सदस्य रहा है, और 1948 से टैरिफ और व्यापार पर सामान्य समझौते (जीएटीटी) का सदस्य रहा है।
मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ दिल्ली पहुंचे, वसुधैव कुटुंबकम थीम को सराहा
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को नई दिल्ली पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने किया। एयरपोर्ट के बाहर उनके स्वागत में पारंपरिक लोक नृत्य का आयोजन भी किया गया।
जुगनाथ ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में भारत की जी-20 अध्यक्षता की सराहना की और कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य से बेहतर कोई थीम नहीं हो सकती थी, जो कि वसुधैव कुटुम्बकम पर धारणा पर आधारित है। उन्होंने मॉरीशस को आमंत्रित करने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया और कहा कि उनका देश शिखर सम्मेलन में अहम योगदान देने जा रहा है।