गणेश चतुर्थी 2023 : कल मंगलवार को है गणेश चतुर्थी, जानिए इसकी तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि,,,।
Ganesh Chaturthi 2023 Date Kab Hai, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri, Mantra, Ganesh Ji Ki Aarti LIVE Updates,,,,,,,।
वैसे तो हर महीने में गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी पड़ती है। लेकिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व माना गया है। दरअसल ऐसी मान्यता है कि ये वही तिथि है जिस दिन भगवान गणपति ने जन्म लिया था इसलिए इस दिन का हिंदुओं के लिए खास महत्व होता है। इस दिन श्रद्धालु अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और उनकी विधि विधान पूजा की जाती है। गणेश भगवान की पूजा के लिए दोपहर का समय अत्यंत शुभ माना जाता है।
Ganesh Chaturthi Puja Muhurat 2023 (गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2023)
19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10:59 से दोपहर 01:25 तक रहेगा। इस मुहूर्त में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना बेहद फलदायी साबित होगी। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी दोपहर 03:13 तक रहेगी।
Ganesh Chaturthi Puja Vidhi (गणेश चतुर्थी पूजा विधि)
इस दिन प्रातः स्नान करने के बाद सोने, तांबे, मिट्टी की गणेश प्रतिमा लें। फिर एक साफ कलश में जल भरकर उसके मुंह पर कोरा वस्त्र बांध दें और उसके ऊपर गणेश जी को विराजमान करें। इसके बाद गणेश जी को सिंदूर व दूर्वा अर्पित करें। साथ में 21 लडडुओं का भोग लगाएं। इनमें से 5 लड्डू गणेश जी को अर्पित करके बाकी सभी लड्डू गरीबों में बांट दें। फिर शाम के समय गणेश जी का फिर से पूजन करें। इस समय गणेश चतुर्थी की कथा सुनें। साथ ही गणेश चालीसा और गणेश जी की आरती पढ़ें। इसके बाद दृष्टि को नीचे रखते हुए चन्द्रमा को अर्घ्य दें।