वाराणसी :: 'सनातन धर्म को गाली देने वालों को 2024 में मोक्ष मिल जाएगा', काशी में भड़के बाबा रामदेव,,,।
Yoga Guru Baba Ramdev on Sanatan Dharma: योग गुरु बाबा रामदेव 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, इस दौरान बाबा रामदेव ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस की तुलना 'पोटेशियम साइनाइड' से करने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
सनातन धर्म को लेकर विवादित बयानों पर बाबा रामदेव ने कहा, 'सनातन धर्म को गाली देने वालों को 2024 में मोक्ष मिल जाएगा।' बाबा रामदेव ने कहा कि जो-जो लोग सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं, उन सबको 2024 में मोक्ष मिलने वाला है। बाब रामदेव ने कहा कि सनातन धर्म का मर्म काशी में है।
वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, ''काशी एक शाश्वत शहर है और यह अवकाश, स्वास्थ्य पर्यटन, धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए दुनिया के आकर्षण का केंद्र बन गया है। ज्ञान पर्यटन और सबसे बड़ा सांस्कृतिक पर्यटन ही सनातन धर्म का सार है।''
बाबा रामदेव ने कहा कि काशी अनादि और अनंत से उपासना का एक महातीर्थ रहा है। इस नगरी की भव्यता को पीएम नरेंद्र मोदी ने और भी बढ़ा दी है। काशी अब पूरे विश्व का आकर्षण का केंद्र बन गया है।
बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पवित्र रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड' से की थी, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि रामचारितमानस में पोटाशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे।
मुसलमानो के खिलाफ बयान देने के मामले में बाबा रामदेव मुश्किल में
बाबा रामदेव इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में भी फंस गए हैं। बाबा रामदेव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि, मुसलमानों से पूछो, उनका धर्म क्या है। मुसलमान नमाज पढ़ते है फिर उसके बाद वो हिंदुओ की लड़कियों का अपहरण करते है या फिर आतंकवादी बन जाते है।''
इस बयान को लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बाबा रामदेव को राजस्थान हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है। बाबा रामदेव की गिरफ्तारी पर फिलहाल 16 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई है।