Headlines
Loading...
Asia Cup 2023 टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद मोहम्मद सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को दान किए 'प्लेयर ऑफ द मैच' की प्राइज मनी,,,।

Asia Cup 2023 टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद मोहम्मद सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को दान किए 'प्लेयर ऑफ द मैच' की प्राइज मनी,,,।

Asia Cup 2023, IND vs SL : एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया।इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत बेहद ही खराब हुई। श्रीलंका की टीम 50 रन बना्कर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में असली हीरो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने सात ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, "एक सपने जैसा लगता है। पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था। चार विकेट जल्दी मिल गए, पांच विकेट नहीं ले पाए। एहसास हुआ कि आपको वही मिलता है जो आपके भाग्य में है। आज ज्यादा कोशिश नहीं की। मैंने हमेशा सफेद गेंद वाले क्रिकेट में स्विंग की तलाश की है। पिछले खेलों में कुछ खास नहीं मिला। लेकिन आज यह स्विंग कर रहा था और मुझे आउटस्विंगर से अधिक विकेट मिले। बल्लेबाजों को ड्राइव कराना चाहते थे।" आपको बता दें कि सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया है।

सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को दिया अपना 'प्लेयर ऑफ द मैच' का मनी 

अपने इस शानदार प्रदर्शन के अलावा सिराज ने कुछ ऐसा किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल, सिराज ने अपना यह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब और इसके साथ मिलने वाली राशी को ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन सभी ने काफी मेहनत की है। यह खिताब के असली हकदार हैं।

मोहम्मद सिराज ने जीता फैंस का दिल

मोहम्मद सिराज ने अपनी शुरुआती 15 गेंदों में 5 विकेट लेकर एशिया कप फाइनल मैच के हीरो बन गए हैं। इसके साथ ही एक ओवर में 4 विकेट चटकाने का कारनामा करने वाले सिराज पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय टीम के इतिहास में अबतक ऐसा किसी ने नहीं किया है।