Asian Games 2023:महिलाओं के बाद पुरुष क्रिकेट टीम से भी अब देश को है गोल्ड की उम्मीद,जानिए कब और किसके साथ होंगे मैच,,,।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद सारा देश कर रहा है. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है, इसके बाद से पुरुष टीम से गोल्ड जीतने की उम्मीद और तेज हो गई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम को 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को फाइनल में 91 रनों से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. अब भारत की पुरुष क्रिकेट टीम से भी देश को गोल्ड लाने की उम्मीद होगी. एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट टीमों के मैच 27 सितंबर से शुरू और 7 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मैच के साथ खत्म हो जाएंगे. इस टूर्नामेंट में 15 टीमें हिस्सा लेने वाली है और 11 टीमें 2 अक्टूबर तक एशियन गेम्स 2023 में होने वाले 4 क्वार्टर फाइनल मैचों में जगह बनाने के लिए लड़ती हुई नजर आएंगे. इन 11 टीमों से 4 टीमों को क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश करने वाली टीमों से भिड़ने का मौका मिलेगा, जहां उन टीमों को धूल चटाकर इनके पास सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने का मौका भी होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स में शीर्ष रैंकिंग पर होने का फायदा मिला है. भारत की टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है. टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल का अपना मैच जीतकर सीधे सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. इसके बाद सेमीफाइनल में अगर टीम जीत जाती है तो उसे फाइनल में गोल्ड के लिए लड़ना होगा. इंडिया के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों को भी रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह दी गई है।
क्वार्टर फाइनल में किस से भिड़ सकता है भारत
एशियन गेम्स 2023 के लीग स्टेज मैचों में ग्रुप ए में अफगानिस्तान, मंगोलिया को रहा गया है. ग्रुप बी में कंबोडिया, जापान, नेपाल को जगह मिली है. तो वहीं, ग्रुप सी में हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड है और ग्रुप डी में मलेशिया, बहरीन, मालदीव को रखा गया है. इन सभी ग्रुप से एक-एक टीम आगे जाएगी और बाकी टीमों का सफर खत्म हो जाएगा. लीग स्टेज से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली किन्हीं 4 टीमों में से एक टीम के साथ भारत का पहला मुकाबला होगा।
सेमीफाइनल में किस टीम से होगी टक्कर
भारत के अलावा इस टूर्नामेंट की मजूबत टीमों में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं. ये टीमें अनपे क्वार्टर फाइनल मुकाबले आसानी से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. ऐसे में भारत की टक्कर बांग्लादेश से हो सकती है. क्योंकि भारत क्वार्टर फाइनल 1 खेलने वाली है तो वहीं, बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल 4 खेलने वाली है. पहले क्वार्टर फाइनल की विजेता को चौथे क्वार्टर फाइनल विजेता के साथ सेमीफाइनल में भिड़ना होगा. ऐसे में भारत और बांग्लादेश अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल 1 में भिड़ सकती हैं।
सेमीफाइनल जीतने पर फाइनल में किससे होगी भारत की जंग
भारत की टीम अगर बांग्लादेश के साथ सेमीफाइनल मैच खेलती है और जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लेते ही तो उसे फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक से भिड़ना पड़ सकता है. क्योंकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका में होने की उम्मीद है. अगर उम्मीद के मुताबिक ऐसा ही हुआ तो इन दोनों टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका में से जो टीम सेमीफाइनल 2 जीतकर फाइनल में प्रवेश करेगी. वो 7 अक्टूबर को इंडिया से फाइनल में भिड़ सकती है।
टीम इंडिया के एशियन गेम्स में होने वाले मैच
3 अक्टूबर (मंगलवार) - पहला क्वार्टर फाइनल
6 अक्टूबर (शुक्रवार) - भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो
7 अक्टूबर (शनिवार) - भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो
एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।