Headlines
Loading...
Ayodhya Cruise: काशी की तर्ज पर अयोध्या में भी पर्यटक लेंगे जटायु क्रूज का मजा, जानें कितना है किराया, कैसी मिलती है सुविधा,,,।

Ayodhya Cruise: काशी की तर्ज पर अयोध्या में भी पर्यटक लेंगे जटायु क्रूज का मजा, जानें कितना है किराया, कैसी मिलती है सुविधा,,,।

अयोध्या,,। भगवान राम की नगरी अयोध्या में जल्द ही राम भक्तों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 2 दिन के अंदर भगवान राम की नगरी में बहने वाली अविरल सरयू की जलधारा में क्रूज का संचालन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए दुबई से जटायु क्रूज सोमवार देर शाम अयोध्या पहुंच गया। जल्द ही भव्य उद्घाटन के साथ ही सरयू की जलधारा में क्रूज का संचालन पर्यटकों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।


अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जटायु क्रूज में श्रद्धालु 18 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे, जिसका किराया भी श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप रखा गया है। इतना ही नहीं 300 रुपये प्रति व्यक्ति किराए के अंतर्गत श्रद्धालुओं को स्नेक्स भी मिलेगा। 70 श्रद्धालु क्रूज के अंदर तो 30 श्रद्धालु क्रूज के ऊपर सरयू जलधारा का आनंद लेते हुए भगवान राम के जीवन वृत्त पर आधारित कथाएं भी सुनेंगे।
 

डबल इंजन के कारण क्रूज कम पानी होने पर भी उसका संचालन आसानी से हो पाएगा। इसके साथ ही 2 घंटे में श्रद्धालु अयोध्या से गुप्तार घाट और गुप्तार घाट से अयोध्या तक की यात्रा तय करेंगे। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अगले दिन सरयू नदी में क्रूज का संचालन शरू हो जाएगा।


भव्य आयोजन के तहत सरयू के जलधारा में क्रूज का संचालन शुरू किया जाएगा, जिसके लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है। भगवान राम की नगरी में पुष्पक क्रूज का निर्माण अलकनंदा के द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही अयोध्या क्रूज लाइंस के द्वारा कई अन्य वोट का भी संचालन किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां शुरू है। लेकिन दीपोत्सव से पहले सरयू की जलधारा में जटायु क्रूज का संचालन अयोध्या आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।

फिलहाल, सोमवार देर शाम जटायु क्रूज ट्रक के माध्यम से अयोध्या पहुंच गया। क्रूज का संचालन गुप्तार घाट से अयोध्या के बीच में किया जाएगा। लगभग 18 किलोमीटर लंबी जल मार्ग की यात्रा रामायण कालीन दृश्य से परिपूर्ण होगी और अयोध्या आने वाले श्रद्धालु भगवान राम के नगरी में जलविहार का आनंद लेने के साथ रामनगरी की प्राचीनता और पौराणिकता से भी रू-ब-रू होंगे। नया घाट पर सब स्टेशन भी बनाया जा रहा है।