Headlines
Loading...
क्या बदल जाएगा इंडियन क्रिकेट टीम का नाम? भारत के पूर्व ओपनर सहवाग ने जय शाह से की अपील- जर्सी पर लिखा हो BHARAT,,,।

क्या बदल जाएगा इंडियन क्रिकेट टीम का नाम? भारत के पूर्व ओपनर सहवाग ने जय शाह से की अपील- जर्सी पर लिखा हो BHARAT,,,।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। मंगलवार को रोहित शर्मा की मौजूदगी में बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 सदस्यी टीम इंडिया का एलान किया।बता दें कि इस समय देश में इंडिया का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर भारत करने पर चर्चा हो रही है।

सहवाग ने जय शाह से किया दिलचस्प अनुरोध

इसी बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज भी इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की मुहिम में शामिल हो गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स हैंडल पर वर्ल्ड कप में शामिल किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को साझा करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह से एक अनुरोध कर डाला।

उन्होंने अनुरोध करते हुए लिखा,"टीम इंडिया नहीं #Teamभारत । इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमरा, जड्डू के लिए चीयर्स कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत के लिए सम्मान बढ़े और खिलाड़ी जो जर्सी पहनें उसपर भी 'भारत' लिखा हो। उन्होंने ये पोस्ट लिखते हुए जय शाह के X हैंडल को टैग किया।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टि-शर्ट पर देश का नाम लिखा रहता है। इस समय टीम इंडिया की जर्सी पर INDIA लिखा है। अगर बीसीसीआई ने सहवाग के अनुरोध को मान लिया तो टीम इंडिया की टी-शर्ट पर INDIA की जगह BHARAT लिखा होगा।

सहवाग ने राजनीति में प्रवेश करने पर क्या कहा?

गौरतलब है कि सहवाग की इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने कमेंट किया कि मुझे हमेशा लगता था कि आपको गौतम गंभीर से पहले सांसद होना चाहिए था। इसके बाद सहवाग ने इस कमेंट पर रिप्लाई किया।

सहवाग ने लिखा,"मुझे राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है। मेरा विचार है कि अधिकांश मनोरंजनकर्ताओं या खिलाड़ियों को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि राजनीति में ज्यादातर लोग अपने सत्ता की भूख के लिए हैं।

वहीं, उन्होंने लिखा कि नेता मुश्किल से ही वास्तविक समय निकाल पाते हैं, कुछ अपवाद हैं लेकिन आम तौर पर अधिकांश केवल पीआर करते हैं। मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कमेंटरी करना पसंद है।

टीम इंडिया की टीम कुछ इस प्रकार है---

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली
श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादवजसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,    मोहम्मद सिराज ।।

कब से है वर्ल्ड कप?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी। इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस बार 45 द‍िनों के भीतर 48 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए 10 वेन्यू न‍िर्धार‍ित की गई हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा। फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा। सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे।

पहली बार भारत अकेला होगा मेजबान

ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। 

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। बता दें कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है।