Headlines
Loading...
छेड़छाड़, हत्याकांड : पिता की सेवा के लिए छोड़ा शहर का सपना; लाडली बिटिया का बहन-जीजा से किया ये वादा रह गया अधूरा,,,।

छेड़छाड़, हत्याकांड : पिता की सेवा के लिए छोड़ा शहर का सपना; लाडली बिटिया का बहन-जीजा से किया ये वादा रह गया अधूरा,,,।

बेटियां यूं ही घर की जान नहीं होतीं। छेड़छाड़ की शिकार होकर जान गंवाने वाली लाडली बेटी चाहती तो शहर में जाकर पढ़ाई पूरी करने का मौका उसके पास था। हालांकि बड़ी बहनों की शादी, मां की मौत और छोटे भाई के शहर में जाकर पढ़ने की परिस्थिति के बीच उसने घर पर पिता को अकेले छोड़ने की बजाए साथ रहकर उनकी सेवा करने और यहीं पढ़ाई जारी रखने का उसने निर्णय लिया। मां बाप को लेकर बेटियों का अपनत्व समाज में यूं ही नहीं प्राथमिकता में शामिल है। बरही एदिलपुर गांव की रहने वाली लाडली बिटिया ने तमाम प्रतिकूल माहौल के बीच अपनी खुशी व सपनों को पिता की सेवा करने के चलते पीछे रख दिया। 

दरअसल बिटिया को लगा कि मां की मौत और दो बड़ी बहनों के विवाह के बाद पिता की सेवा एवं उन्हें भोजन पानी देने के लिए अब सिर्फ वही बची है। उसके छोटे भाई को लखनऊ में रह रहे जीजा बेहतर पढ़ाई के लिए साथ लेकर गए थे।

पढ़ने में शुरू से मेधावी रही लाडली बिटिया ने जब हाईस्कूल फर्स्ट डिवीजन पास की तभी उसके जीजा ने लखनऊ चलकर अच्छे ढंग से पढ़ाई करने को कहा। बिटिया बोली कि यहां पिता को खाना कौन देगा। वह यहीं रुक गई। 

पढ़ाई भी उसने अच्छे ढंग से जारी रखी और पिता की सेवा भी। रविवार को भावुक होकर पिता सभाजीत ने कहा कि वह अक्सर सुबह छह बजे कोचिंग जाने से पहले नहा धोकर खाना तैयार कर देती थी। इसके बाद हीरापुर बाजार स्थित कोचिंग पढ़ती थी। वहीं से वह स्कूल चली जाती थी।

स्कूल से लौटते ही फौरन घरेलू काम में जुट जाती थी। खाना बनाने व बर्तन धोने आदि के बाद वह पढ़ने बैठ जाती थी। उसका सपना डॉक्टर बनने का था। अपने जीजा और बहन से उसने वादा किया था कि इंटर पास करने के बाद वह पिता को साथ लेकर लखनऊ आएगी। हालांकि यह सब होने से पहले ही वह असमय काल का शिकार हो गई।

अंबेडकर नगर: शोहदों द्वारा दुपट्टा खींचने से साइकिल से गिरी छात्रा की मौत

यूपी के अंबेडकरनगर जिले के टांडा क्षेत्र के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बाइक सवार दो सगे भाइयों ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर गई जिसके बाद दूसरी बाइक की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई। यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले दोनों सगे भाइयों व टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया है। 

घटना की सच्चाई समाने आने के बाद छात्रा के परिजनों व स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। हंसवर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा शुक्रवार को साइकिल से विद्यालय से घर लौट रही थी। उसके साथ एक अन्य छात्रा भी थी। हीरापुर बाजार में बाइक सवार दो भाइयों ने छात्राओं की साइकिल रोकने की कोशिश की। 

छात्राएं नहीं रुकीं तो छेड़छाड़ करते हुए युवकों ने इंटर की छात्रा का दुपट्टा खींच लिया। इससे छात्रा असंतुलित होकर साइकिल सहित गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से छात्रा की मौके पर मौत हो गई थी।

अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा माहौल 

वहीं, छात्रा के साथ छेड़खानी कर दुपट्टा खींचने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हंसवर पुलिस रविवार को जब उनका मेडिकल कराने बसखारी ले जा रही थी तभी तीनों आरोपी भागने लगे। हुआ यह कि लघुशंका करने के लिए वे बार बार पुलिस से अनुरोध कर रहे थे। पुलिस ने जैसे ही सेमरा नसीरपुर के पास जीप रोका तभी तीनों आरोपी राइफल लेकर भागने लगे। 

इसी बीच पहुंचे एसओ हंसवर ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की। एसओ बसखारी भी सूचना पर वहां पहुंच गए। आरोपियों ने राइफल से तीन चक्र फायरिंग की। इसी बीच बसखारी पुलिस ने भी फायरिंग किया। पुलिस फायरिंग में शहबाज व फैसल के पैर में गोली लग गई। जबकि भागने के प्रयास में गिरने से अरबाज का पैर फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को फिर से पकड़ लिया।