Headlines
Loading...
बड़ी खबर : राममंदिर शुभारंभ पर कल पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, चंपत राय काशी में शंकराचार्य से मिले,,,।

बड़ी खबर : राममंदिर शुभारंभ पर कल पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, चंपत राय काशी में शंकराचार्य से मिले,,,।

अयोध्या में राममंदिर के शुभारंभ को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इसे लेकर सीएम योगी मंगलवार को पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। हमारे नई दिल्ली "केसरी न्यूज नेटवर्क" प्रतिनिधि के अनुसार अयोध्या के कमिश्नर औऱ डीएम को भी दिल्ली बुलाया गया है। दोनों अधिकारी सीएम योगी को निर्माण कार्य से जुड़ी प्रगति और अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे। दोनों अधिकारियोें ने सोमवार को अयोध्या में बन रहे रामपथ समेत कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण भी किया। माना जा रहा है कि कल के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। 

वहीं, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को वाराणसी में शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात की और श्रीराम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुझाव मांगे।

चंपत राय के साथ कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि व विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र पंकज भी मौजूद रहे। तीनों लोग सोमवार को दिन में 12 बजे हनुमान घाट स्थित कांची मठ पहुंचे। शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से बंद कमरे में बातचीत की। 

बैठक के मीडिया से बातचीत में कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम जगह-जगह जाकर साधु-संतों, ज्योतिषियों से सुझाव मांग रहे हैं। इसी संबंध में आज यहां शंकराचार्य से मिले और उनसे इस बाबत राय मशविरा हुआ। बताया कि हमने प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएमओ से अगले साल 16 से 24 जनवरी के बीच समय देने के लिए निवेदन किया है।