लाभार्थियों को सौंपे स्वीकृति पत्र, तीन किस्तों में दिए जाएंगे ढाई लाख रुपये,,,।
हरियाणा के यमुनानगर में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम क्षेत्र के 15 और गरीब परिवारों का आशियाना बनाएगा। गुरुवार को सभी परिवारों को मेयर मदन चौहान ने स्वीकृति पत्र सौंपे हैं। योजना के तहत इन परिवारों को तीन किस्तों में मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 2171 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र (सैंक्शन लेटर) जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 1869 को एक, 1649 को दोनों किस्त और 886 को तीनों किस्त जारी की जा चुकी हैं। लगभग 1200 गरीब परिवारों के मकान बन चुके हैं।
तीन किस्तों में दी जाती है राशि
मेयर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत खाली प्लाट में मकान बनाने वाले लाभार्थी को तीन किस्तों में 2.50 लाख रुपये की राशि दी जाती है। पहली किस्त एक लाख, दूसरी किस्त एक लाख व तीसरी किस्त 50 हजार रुपये की होती है। इसके अलावा जिन आवेदकों के मकान की छत कच्ची है या उसमें वृद्धि करना चाहता है तो ऐसे आवेदकों को योजना के तहत 1.50 लाख रुपये मिलते हैं। इसमें पहली किस्त 60 हजार, दूसरी किस्त 60 हजार व तीसरी किस्त 30 हजार रुपये की होती है।
इन परिवारों को सौंपे गए पत्र
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गुरुवार को वार्ड एक के गांव हुंडेवाला निवासी परमजीत, लेबर कॉलोनी निवासी प्रकाश चांद, वार्ड दो के जडौदा निवासी जगमाल, मुखर्जी पार्क निवासी सुरेंद्र कुमार, जडौदा निवासी रेखा रानी, राजकुमार, वार्ड तीन की लोहरान गली निवासी विकास कुमार, अशोक विहार निवासी नरेश कुमार, गुलाब नगर निवासी ओमप्रकाश, भगवानगढ़ निवासी जयपाल, वार्ड 12 के शादीपुर निवासी अख्तर अली, वार्ड 18 के मंडेबरी निवासी बिरमपाल, जवाहर नगर निवासी मीनाक्षी, औरंगाबाद निवासी राज कुमार और कांसापुर अनिल कुमार को स्वीकृति पत्र दिए गए।
मेयर मदन चौहान ने मीडिया को बताया कि नगर निगम ने योजना के तहत अब तक 2171 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए जा चुके हैं और लाभार्थियों को निगम द्वारा लगभग 40 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी प्रदान की जा चुकी है।