यूपी,,गांव में घुसा दस फीट लंबा मगरमच्छ, देखकर दहशत में आ गए ग्रामीण, रेस्क्यू के बाद ली राहत की सांस,,,।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दस फीट लंबा मगरमच्छ गांव में घुस आ गया। ग्रामीणों ने देखा को डर गए। उन्होंने वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम को सूचित किया। सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। इसके बाद मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छुड़वा दिया। ताकि उसे संरक्षित किया जा सके।
जसराना के नगला अमान में दस फीट लंबा मगरमच्छ ग्रामीणों ने देखा तो उनकी नींद उड़ गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को देने के साथ वाइल्ड लाइफ एसओएस (आपात कालीन बचाव हेल्पलाइन नंबर (+91 9917109666) पर कॉल कर सहायता के लिए बुलाया था।
एनजीओ की तीन सदस्यीय टीम रैपिड रिस्पांस यूनिट करीब सौ किलोमीटर की यात्रा तय करके वहां पहुंची। एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में मगरमच्छ को पिंजरे में बंद करके तथा मेडिकल परीक्षण के बाद उसे प्राकृतिक आवास पर वापस छोड़ दिया। इस दौरान जसराना के वन क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार के साथ टीम साथ थी।
वाइल्ड लाइफ एसओएस के सह संस्थापक एवं सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा भीड़ वाले इलाके में वन विभागगे सहयोग से यह संभव हो सका। डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एमवी ने कहा कि यह ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्रोकोडाइल भारतीय उपमहाद्वीप, श्रीलंका,बर्मा, पाकिस्तान और ईरान के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं। आमतौर पर मीठे पानी जैसे नदी, झील, पहाड़ी झरने, तालाब और मानव निर्मित जलाशयों में पाया जाता है।