Headlines
Loading...
अमित शाह ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, नए संसद भवन में फहराया जाएगा तिरंगा, कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष,,,।

अमित शाह ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, नए संसद भवन में फहराया जाएगा तिरंगा, कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष,,,।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। इसी दिन विश्वकर्मा जयंती भी है। वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर नई संसद में आज तिरंगा फहराया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नई संसद में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 

इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन वो इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। खड़गे का आरोप है कि उन्हें काफी देर से यह निमंत्रण मिला। उन्होंने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यक्रम के लिए देरी निमंत्रण मिलने पर नाखुशी जाहिर की। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को यह कार्यक्रम है, जबकि खड़गे को 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे निमंत्रण भेजा गया है। सरकार को पहले से पता था कि कांग्रेस कार्यसमिति की पहले से तय बैठक 16-17 सितंबर को हैदराबाद में होने जा रही है।

पत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मैं यह खत बेहद निराशा से लिख रहा हूं। मुझे नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह का आपका निमंत्रण 15 सितंबर की शाम मिला, जो कि काफी देरी से है। मैं सीडब्ल्यूसी की बैठकों के लिए हैदराबाद में होऊंगा। यह कार्यक्रम पहले से ही तय है। मैं 17 सितंबर देर रात दिल्ली लौटूंगा तो ऐसे में कल सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं होगा।'

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन के गजद्वार के ऊपर झंडा फहराएंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन और राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न दलों के नेता भी उपस्थित रहेंगे।

पीएम मोदी यशोभूमि का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मिदन पर द्वारका में यशोभूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) को आज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके पहले चरण के उद्घाटन के साथ ही वह द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना पीएम मोदी महत्वपूर्ण नजरिया है। उन्होंने कहा कि द्वारका में यशोभूमि से इसे बढ़ावा मिलेगा। 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला यह दुनिया की सबसे बड़ी MICE सुविधाओं में शुमार होगा।

पीएम मोदी का कार्यक्रम शेड्यूल-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे के आसपास धौला कुआं से द्वारका सेक्टर 25 तक मेट्रो से जाएंगे। वो सबसे पहले द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद IICC जाएंगे वहां 4 केंद्रीय मंत्री पीएम मोदी को रिसीव करेंगे। इसके बाद वो IICC का भ्रमण करेंगे।