Headlines
Loading...
बिना दस्तावेज सोना व मोबाइल फोन खरीदने वालों पर होगी कार्रवाई; एसपी बोले- सोना-मोबाइल खरीदते समय रखें ध्यान,,,।

बिना दस्तावेज सोना व मोबाइल फोन खरीदने वालों पर होगी कार्रवाई; एसपी बोले- सोना-मोबाइल खरीदते समय रखें ध्यान,,,।

बिना दस्तावेज सोना व मोबाइल फोन खरीदने वालों पर पलवल पुलिस ने कार्रवाई का मन बना लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने एडवाइजरी करते हुए लोगों ने अपील की है कि सोना, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान दस्तावेजों के आधार पर ही खरीदें। 

एसपी ने ज्वेलर्स एसोसिएशन से कहा है कि जेवरात व कीमती वस्तु खरीद-फरोख्त के दौरान ग्राहक वेरिफिकेशन करें। यदि कोई स्वर्ण कारोबारी ऐसा नहीं करता तो उसकी सलिंप्तता चोरी में मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि जेवरात या कीमती वस्तु बिना दस्तावेजों की मिली तो स्वर्ण कारोबारी पर कार्रवाई तय है। 

इसी तरह उन्होंने मोबाइल विक्रेताओं से भी अपील की है कि आजकल लोग महंगे आईफोन और दूसरे फोन खरीद कर व्यापारी और मोबाइल विक्रेताओं को औने-पौने दाम में बेच देते हैं। 
इसे रोकने के लिए मोबाइल विक्रेता पहल करें। जो भी मोबाइल बेचने आ रहा है उसका बिल अवश्य लें। जिसको पुराना मोबाइल बेच रहे हैं उसको बिल दें। यदि ऐसा नहीं कर रहे तो वह भी अपराध की श्रेणी में आते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ मुकदमा दर्ज करने का भी प्रावधान रखा गया है।