Headlines
Loading...
आज शनिवार को सिमरिया आएंगे मनोज सिन्हा, दिनकर जयंती समारोह की तैयारी पूरी,,,।

आज शनिवार को सिमरिया आएंगे मनोज सिन्हा, दिनकर जयंती समारोह की तैयारी पूरी,,,।

बेगूसराय, । राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि सिमरिया में उनकी 115वीं जयंती को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। 23 एवं 24 सितम्बर को सिमरिया में राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, साहित्यकारों, कवियों और बुद्धिजीवियों की भीड़ जुटेगी। यहां चल रहे दस दिवसीय समारोह के आठवें दिन आज सिमरिया तथा रूपनगर के विभिन्न मोहल्लों के चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर 23 एवं 24 सितम्बर को होने वाले मुख्य आयोजन के संबंध में जानकारी देकर ग्रामीणों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।

नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों को समिति के उपसचिव विनोद बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 सितम्बर को दिनकर जयंती पर सुबह दस बजे पंचायत भवन चौक एवं दिनकर आवास पर स्थित दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दिनकर पुस्तकालय स्थित दिनकर स्मृति सभागार में प्रथम सत्र का कार्यक्रम आयोजित होगा।

जिसमें बिहार राज्य योजना पर्षद के सलाहकार आईपीएस विकास वैभव, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, एसपी योगेन्द्र कुमार, बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक आर.के. झा, बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा, हर्ल के प्लांट हेड अशोक बंसल सहित जिले के अन्य आलाधिकारी और राजनेता शामिल होंगे।

समारोह का दूसरा सत्र दिनकर उच्च विद्यालय सिमरिया के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह सहित जिले के तमाम विधायक, विधान पार्षद एवं अन्य लोकप्रिय नेता शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को दिनकर पुस्तकालय स्थित दिनकर स्मृति सभागार में ''दिनकर और हमारा समय'' विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात कवि दूरदर्शन के पूर्व निदेशक लीलाधर मंडलोई, हिंदू कॉलेज दिल्ली के सेवानिवृत प्राध्यापक ईश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु रंजन, बीएचयू के प्राध्यापक डॉ. रामाज्ञा शशिधर एवं प्रो. प्रभाकर सिंह शामिल होंगे।

वहीं, संध्या पांच बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद के चर्चित कवि शामिल होंगे। नुक्कड़ सभा में रंगकर्मी कुणाल, ऋषि, राजेश और राजू ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं बालमुकुंद, श्रुति, आदर्श, वैष्णवी, दिव्यांशु, हर्ष, राघव, आदित्य, सिम्मी, अंश, शुभम आदि ने दिनकर की रचनाओं का पाठ किया।

उन्होंने बताया कि सिमरिया में दिनकर जयंती समारोह पिछले 50 वर्षों से लगातार राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया के द्वारा मनाया जाता रहा है। एक दिवसीय आयोजन से शुरू होकर अब दस दिनों का आयोजन होता है। साहित्यकार चंद्रकुमार शर्मा बादल तथा शहीद दिनेश सिंह का इसमें अहम योगदान रहा है।

मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, राजेन्द्र राय नेताजी, लक्ष्मणदेव कुमार, राजेश कुमार सिंह, शिक्षक जितेन्द्र झा, ललन कुमार सिंह, समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश सिंह, सचिव प्रदीप कुमार, कृष्णनंदन सिंह पिंकू एवं प्रियव्रत आदि उपस्थित थे। अंत में राष्ट्रकवि दिनकर के छोटे पुत्र केदारनाथ सिंह के निधन पर मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।