Headlines
Loading...
भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा एक नया इतिहास,, 99 रनों से जीता या मैच,,,।

भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा एक नया इतिहास,, 99 रनों से जीता या मैच,,,।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीतकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया अब विश्व क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन गई है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की वजह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन है, जिसका दबदबा आईसीसी रैंकिंग में भी देखने को मिलता है।
 
जब टीम इंडिया पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर 1 वनडे टीम बनी तो मोहम्मद सिराज और शुबमन गिल ने अहम भूमिका निभाई. सिराज जहां फिलहाल वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज हैं। जबकि गिल बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-2 पर बने हुए हैं। इसके अलावा विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी 8वें और 10वें स्थान पर हैं।

जबकि टेस्ट में दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बावजूद टीम इंडिया इसे जीत नहीं सकी. इसके बावजूद यह फिलहाल रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज है। खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा का दबदबा है। अश्विन नंबर-1 गेंदबाज हैं, जबकि जडेजा नंबर-3 पर हैं. इसके अलावा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा नंबर-1 पर हैं जबकि अश्विन नंबर-2 पर हैं। टी20 में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 हैं, हार्दिक ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-2 हैं। 
 
टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 पोजिशन पर है, जबकि खिलाड़ियों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 पोजिशन पर हैं। जबकि भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नंबर-2 पर हैं। 

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी 2 मैचों में से 1 जीतना जरूरी था और टीम इंडिया ने इंदौर में खेले गए दूसरे इकदिवसीय मैच को 99 रनों से जीतकर विश्व रैंकिंग के पहले स्थान पर काबिज हो गया।