Headlines
Loading...
अफगानिस्तान से 'भारत जा रहे ट्रक को पाकिस्तानी सेना ने आग लगा दी', बॉर्डर पर तनाव के बीच तालिबान ने चेताया,,,।

अफगानिस्तान से 'भारत जा रहे ट्रक को पाकिस्तानी सेना ने आग लगा दी', बॉर्डर पर तनाव के बीच तालिबान ने चेताया,,,।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने तोरखम बॉर्डर को बंद करने के पाकिस्तान के फैसले की आलोचना की है। अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने तोरखम गेट बंद कर दिया और एक सुरक्षा चौकी की मरम्मत कर रहे अफगान सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। 

दरअसल, तालिबान सरकार पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर अपनी तरफ बंकर का निर्माण करा रही है। पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना ने जब निर्माण बंद करने के लिए कहा तो दोनों देशों के जवान आमने सामने आ गए। इस दौरान फायरिंग भी हुई।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चेताया

फायरिंग की घटना के बाद पाकिस्तान ने तोरखम बॉर्डर बंद कर दिया। इस पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्रवाइयों से दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को नुकसान हो सकता है और दोनों पक्षों के व्यापारियों को नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं अफगान मंत्रालय ने एक घटना जिक्र किया, जहां अफगानिस्तान से अंजीर भारत ले जा रहे एक ट्रक को बलूचिस्तान प्रांत में एक सुरक्षा चौकी के पास आग लगा दी गई थी। मंत्रालय ने कहा, ऐसी घटनाओं से दोनों देशों के बीच अविश्वास पैदा हो सकता है।

तालिबान ने दावा किया कि पाकिस्तानी सरकार ने हाल ही में 'संवेदनशील सूची' के बहाने कराची में अफगान संपत्ति और वाहनों के सैकड़ों कंटेनर रखे हैं। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान अक्सर कराची बंदरगाह पर समस्याएं पैदा करता है और अफगानिस्तान में ताजे फलों का मौसम आते ही अपनी सीमाएं बंद कर देता है। ये कार्रवाइयां न केवल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच व्यापार को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि इन देशों के लोगों के बीच तनाव भी बढ़ाती हैं।

तालिबान ने कहा कि ऐसे कदम पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं और क्षेत्रीय वाणिज्यिक गतिविधियों को प्रभावित करते हैं। मंत्रालय ने अपनी विदेश नीति पर विचार करते हुए राजनयिक बातचीत से समस्याओं को हल करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

क्यों अहम है तोरखम बॉर्डर?  

पाकिस्तान ने फायरिंग के बाद तोरखम बॉर्डर को सील कर दिया गया है। तोरखम बॉर्डर दोनों देशों के बीच कारोबार का मुख्य इलाका है। तोरखम बॉर्डर से ही दोनों देशों के लोग आना-जाना करते हैं। यहां ज्यादातर पश्तुन आबादी है, जो हर रोज बॉर्डर पार करते हैं. तोरखम बॉर्डर पर बनी मुख्य सड़क पाकिस्तान और अफगानिस्तान को जोड़ती है। इसी बॉर्डर के जरिए पूरे दिन सामान ढोने का काम चलता रहता है. ट्रकों की आवाजाही होती रहती है।