Headlines
Loading...
मिर्जापुर, विंध्याचल मंदिर :: विंध्यमाता दरबार में बही भक्ति की गंगा,रसधार में डूबते रहे श्रोता,,,।

मिर्जापुर, विंध्याचल मंदिर :: विंध्यमाता दरबार में बही भक्ति की गंगा,रसधार में डूबते रहे श्रोता,,,।

मिर्जापुर, विंध्याचल धाम :: भाद्र कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि पर देवी दरबार में पूरी रात भक्ति की बयार बहती रही। अवसर था राष्ट्रीय विंध्य पर्यावरण सुरक्षा एवं धर्मोत्थान समिति के वार्षिक आयोजन के तहत मंदिर परिसर में भव्य देवी जागरण का।बेला,चमेली, गेंदा गुलदाउदी के पुष्पों से सजे मंदिर और सरंगी विद्युत प्रकाश अलौकिक छटा बिखेर रहीं थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के शिवानंद मिश्रा ने माता का श्रृंगार पूजन एवं भव्य आरती कर कराया। इसके बाद बनरास की गायिका अर्चना तिवारी ने गणेश वंदना, जगराता गोरखपुर की पूजा दुबे ने निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा, प्यारा सजा है द्वार भवानी सहित कई प्रस्तुतियों से कार्यक्रम देवी भक्ति की बयार बहाने में सफल रहीं। प्रिया सोनी प्रयागराज ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं ने भक्ति रसके रसधार में डूबो दियो।

गायक संजीत सागर बक्सर ने जगत तोहरे गुन गाई हो मैया, चाहे युग कोनी आई है मैया, आदित्य इलाहाबादी ने लाल रंग सिंदूर में के लाल रंग के मंदिर ना मिर्जापुर से सब बा पधारे मां की नगरी। प्रमोद चंचल एवं हनुमान चंचल के नेतृत्व में राधा-कृष्ण, हनुमान जी, काली माता, दुर्गा माता और बाबा भोलेनाथ की झांकियों की प्रस्तुतियों की छटा निराली रही। संचालन गायक मन्टू मिश्रा ने किया। इस दौरान संस्था डॉ. राजेश मिश्रा, कुबेर मिश्रा, शिवानंद मिश्रा, चतुरानंन मिश्रा, विद्यानंद मिश्रा आदि रहे।