यूपी पुलिस का एक और कारनामा; नेपाल घूमने गए युवकों को थाने में लाकर जबरिया वसूली,,,।
यूपी पुलिस का एक और कारनामा बलरामपुर में सामने आया है। दोस्तों के साथ एक सितंबर को कोयलावास नेपाल घूमने गए युवक को जरवा कोतवाली में तैनात दो पुलिसकर्मी पकड़ कर थाने ले गए। वहां उन्हें दो घंटे तक थाने पर बैठाए रखा। छोड़ने के नाम पर युवक से 28 हजार रुपए की वसूली की गई। चार हजार रुपए नकद व 24 हजार रुपए ऑनलाइन भुगतान कराया गया।
यह मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्रकरण की जांच एएसपी से कराई। आरोप सही मिलने पर दोनों आरक्षियों के खिलाफ कोतवाली जरवा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।
ग्राम कोड़री थाना ललिया निवासी हकीम खान ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कार से एक सितंबर को नेपाल स्थित कोयलाबास घूमने गए थे। नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने उन्हें सीमा पार नहीं जाने दिया। वे वापस अपने घर आ रहे थे। हकीम खान के मुताविक रास्ते में उन्हें उल्टी होने लगी। उन्होंने गाड़ी रोक दी। इसी बीच जरवा कोतवाली में तैनात सिपाही राजू यादव पूछताछ करने लगे। उन्होंने बिना पूरी बात सुने फोन कर एक और सिपाही धु्रव चन्द्र को वहां बुला लिया।
कार के साथ सभी को कोतवाली जरवा ले गए। जहां पर उन्हें दो घंटे बैठाए रखा। बाद में उन्हें छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की। हकीम के इतना पैसा नहीं था। उसकी जेब में चार हजार रुपए नकद थे, जिसे सिपाहियों को दे दिया।
दोनों आरक्षी पूरा पैसा न देने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी दिए। अंत में 28 हजार रुपए पर सौदा तय हुआ। हकीम ने चार हजार रुपए नकद व 24 हजार रुपए ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से आरक्षियों को दिया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां से जाने की इजाजत दी। इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक केशव कुमार को मिली।
उन्होंने मामले की जांच एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव को सौंपा। जांच में आरोप सही पाया गया। एसपी ने बताया कि दोनों आरक्षियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जरवा कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। मामले की विवेचना सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह को सौपी गई है। सीओ ने बताया कि शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।