कुल गोत्र आचार्य महर्षि कश्यप जयंती समारोह केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा धूमधाम से मनाया गया, ठाकुरजी की भव्य हरियाली श्रृंगार, भजन संध्या,और भंडारे का हुआ आयोजन,,,।
वाराणसी जिले में केसरवानी वैश्य नगर सभा वाराणसी द्वारा दिनांक 24 सितम्बर रविवार को केसर कुल गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जी की जयंती केसरवानी वैश्य अतिथि भवन विशेश्वरगंज वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात संरक्षक श्रीमती शतरुपा केसरी, महामंत्री पल्लवी केसरी ने श्री गणेश वन्दना तथा गुरु वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
तत्पश्चात नगर सभा अध्यक्ष श्री गुलाब चन्द केसरी द्वारा समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
भजन संध्या में आकाशवाणी की लोकप्रिय गायिका श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजन, गीत प्रस्तुत किया गया, उनके साथ ढोलक पर श्री संतोष केसरी ने मनमोहनी शमा को बांधा।
साथ ही रामकृष्ण गुप्ता, रवीन्द्र केसरी, सुनील केसरी, समीर केसरी, अश्विनी केसरी, वेदप्रकाश केसरी, ओमप्रकाश केसरी, शिवकुमार केसरी, किशन केसरी, विशाल केसरी, डॉ.उत्कर्ष केसरी,भी मौजूद रहे।
वाराणसी महिला केसरवानी सभा की प्रमुखरूप से उपस्थित पदाधिकारियों में सर्वश्री सलोनी गुप्ता, भारती गुप्ता, वन्दना केसरी, आशा केसरी, मिथलेश केसरी, गीता केसरी, सीमा केसरी, अर्चना गुप्ता, कमला गुप्ता, ज्योत्स्ना केसरी, सुनीता केसरी, बीना गुप्ता, उर्मिला केसरी, शिल्पी केसरी, भावना केसरी, सरोज केसरी, माला गुप्ता, श्वेता केसरी, सिमरन केसरी, तनिष्का केसरी, प्राची केसरी कार्यक्रम में उपस्थित रही।
तत्पश्चात श्री श्रीनाथ जी श्री द्वारिका नाथ जी श्री डाकोर जी ठाकुर जी का विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ।