Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश, गजानन की भक्ति में डूब जाएं,,,।
Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Quotes & Messages in hindi: इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जा रही है। ऐसे में यदि आप गणेश भक्तों को कुछ खास कोट्स (Gowri Ganesha festival wishes) भेजना चाहते हैं तो यहां दिए कोट्स आरपके बेहद काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप गणेश चतुर्थी पर कौन-से शुभकामना भरे संदेश एक-दूसरे भेज सकते हैं।
Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Quotes & Messages
* ओम गं गणपतये नमो नमः श्री सिद्धी विनायक नमो नमः अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या !
* आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी !
* गणेश जी का रूप निराला है चेहरा भी कितना भोला भाला है जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत उसे इन्हीं ने तो संभाला है !
* वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है, दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है !
* Happy Ganesh Chaturthi 2023 !
गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं !
* जो कोई मन से गणेश बुलाता रिद्धि सिद्धि संघ में पाता ! हैप्पी गणेश चतुर्थी !
* जीवन सुंदर सुखद है बन जाता जब कोई गणेश का हो जाता ! हैप्पी गणेश चतुर्थी !
* नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो, गणेश जी का मन में वास रहे, गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे !
* गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई ! Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi*
* लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी ! गणेश चतुर्थी की बधाई !
* गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये संदेश दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है !
* भक्ति गणपति। शक्ति गणपति सिद्दी गणपति लक्ष्मी गणपति महा गणपति देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !
लेकिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व माना गया है। दरअसल ऐसी मान्यता है कि ये वही तिथि है जिस दिन भगवान गणपति ने जन्म लिया था इसलिए इस दिन का हिंदुओं के लिए खास महत्व होता है। इस दिन श्रद्धालु अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और उनकी विधि विधान पूजा की जाती है। गणेश भगवान की पूजा के लिए दोपहर का समय अत्यंत शुभ माना जाता है।
Ganesh Chaturthi Puja Muhurat 2023 (गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2023)
19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10:59 से दोपहर 01:25 तक रहेगा। इस मुहूर्त में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना बेहद फलदायी साबित होगी। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी दोपहर 03:13 तक रहेगी।
Ganesh Chaturthi Puja Vidhi (गणेश चतुर्थी पूजा विधि)
इस दिन प्रातः स्नान करने के बाद सोने, तांबे, मिट्टी की गणेश प्रतिमा लें। फिर एक साफ कलश में जल भरकर उसके मुंह पर कोरा वस्त्र बांध दें और उसके ऊपर गणेश जी को विराजमान करें। इसके बाद गणेश जी को सिंदूर व दूर्वा अर्पित करें। साथ में 21 लडडुओं का भोग लगाएं। इनमें से 5 लड्डू गणेश जी को अर्पित करके बाकी सभी लड्डू गरीबों में बांट दें। फिर शाम के समय गणेश जी का फिर से पूजन करें। इस समय गणेश चतुर्थी की कथा सुनें। साथ ही गणेश चालीसा और गणेश जी की आरती पढ़ें। इसके बाद दृष्टि को नीचे रखते हुए चन्द्रमा को अर्घ्य दें।
लेखन, "विष्णु नारायण केसरी" उर्फ शुभम