IND vs AUS 2nd ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बुमराह-कमिंस बाहर; देखें प्लेइंग XI,,,।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में काफी बदलाव हुआ है। पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। वहीं मिशेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। वहीं बात भारत की करें तो जसप्रीत बुमराह को दूसरे वनडे से रेस्ट दिया गया है उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। मोहम्मद सिराज दूसरा वनडे भी नहीं खेल रहे हैं।
1:08 PM: स्पेंसर जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं।
1:04 PM: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे की प्लेइंग 11-
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।
1:00 PM: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पैट कमिंस की जगह आज स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को दूसरे वनडे से रेस्ट दिया गाय है।
12:31 PM: बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को लेकर ताजा अपडेट दिया है कि वह टीम के साथ इंदौर नहीं पहुंचे हैं। उन्हें टीम मैनेजमेंट ने रेस्ट दिया है। उनकी जगह मुकेश कुमार को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बुमराह तीसरे वनडे के लिए राजकोट में टीम से जुड़ेंगे।
11:50 AM: श्रेयस अय्यर और आर अश्विन के पास आज इंप्रेस करने का आखिरी मौका हो सकता है, अगर आज यह खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर पाते तो तीसरे वनडे में रोहित शर्मा इनको रिप्लेस कर सकते हैं।
11:20 AM: स्टीव स्मिथ इस मैदान पर रविंद्र जडेजा के लिए काल साबित हो सकते हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर का जड्डू के खिलाफ औसत 188 का तो स्ट्राइक रेट 120.5 का रहा है।
10:45 AM: होल्कर स्टेडियम में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक ही पारी खेली है और इस दौरान उन्होंने 78 गेंदों पर 112 रन ठोके थे। यह पारी उन्होंने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी।
10:20 AM: इंदौर का होल्कर स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां फैंस को खूब चौके-छक्कों की बर्सात देखने को मिलती है। आज भी फैंस को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने की उम्मीद होगी।