Headlines
Loading...
Ind v/s Aus'मेहनत बर्बाद गई.', शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम पर आगबबूला हुए पैट कमिंस, 4 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा,,,।

Ind v/s Aus'मेहनत बर्बाद गई.', शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम पर आगबबूला हुए पैट कमिंस, 4 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा,,,।

पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को करारी शिकस्त मिली। पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी मात दी। इस हार के बाद कप्तान कमिंस का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ?

अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर भड़के पैट कमिंस

दरअसल, पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 5 विकेट से करारी मात दी, जिसके बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) थोड़े भड़के दिखाई दिए। उनका कहना था कि बल्लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान वो अपनी टीम पर बरसे।

उन्होंने कहा,

'व्यक्तिगत रूप से, वापस आकर खुश हूं। भारत में अपना पहला गेम पाकर अच्छा लगा। कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की, कुछ लोगों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कुल मिलाकर अच्छा नहीं रहा।'

खिलाड़ियों के चोटिल होने पर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा,

'वे शायद दूसरे गेम के लिए तैयार नहीं होंगे, शायद तीसरे गेम के लिए। मैक्सवेल भारत आ चुका है।'

उन्होंने आगे कहा,

'स्मिथ की भी पहली हिट थी और डेवी शानदार थी। उन्हें वहां एक साथ देखकर अच्छा लगा। हमारी नजर बड़े टूर्नामेंट पर है, लेकिन आप पहले ही मानक तय करना चाहते हैं और अच्छी लय बनाना चाहते हैं।'

बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टोइनिस ने 40, सीन ने 56, ग्रीन ने 44 जबकि शार्ट ने 39 रन लुटा दिए, जिससे टीम को हार मिली।

ऐसा रहा मैच का हाल

गौरतलब है कि इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 276 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं, भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत की तरफ से मोहम्मद शमी की घातक रफ्तार देखने को मिली जहाँ उन्होंने कुल 5 विकेट चटका दिए। वहीं, बल्लेबाजी में गिल, गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने जलवा दिखाया। इन चारो ने अर्धशतक जमाया।