IND vs AUS: शमी ने पहले वनडे में झटके 5 विकेट,16 साल बाद घर में किसी पेसर ने किया ये कमाल,AUS 276 रन All out..India 66/0,,,।
India vs Australia, 1st ODI Live Updates: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे आज यानी कि 22 सितंबर शुक्रवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। । मोहाली में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी का जलवा दिखाया। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाते हुए वर्ल्ड कप से पहले खुद को बखूबी साबित करने की कोशिश की है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए।
मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में मिशेल मार्श (4) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। रविंद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा। वॉर्नर ने 53 गेंद में 52 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 60 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 39 रन बना सके। अश्विन ने उन्हें आउट किया। इसके बाद कैमरन ग्रीन 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्कस स्टॉयनिस ने 21 गेंद में 29 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने 45 गेंद में 45 रन की पारी खेली। मैथ्यू शार्ट 2 रन ही बना सके। पैट कमिंस ने 9 गेंद में 21 रन का योगदान दिया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलया पहले वनडे मैच में शमी ने शानदार स्पेल डालते हुए 10 ओवरों में 51 रन देते हुए पांच विकेट चटकाए। अपने इस स्पेल में उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार साल 2007 में ही किसी भारतीय गेंदबाज ने वनडे मैच में पांच विकेट चटकाए थे और यह करने वाले गेंदबाज जहीर खान थे। जहीर ने मडगांव में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके 16 सालों बाद मोहम्मद शमी ने ही ऐसा किया है।
इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबलों में 37 विकेट पूरे कर लिए हैं और पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में पहले स्थान पर 45 विकेट के साथ कपिल देव शामिल हैं।
पहले ही ओवर से दिखाई घातक गेंदबाजी
शमी ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर मिशेल मार्श को स्लिप में कैच कराकर पवेलियन लौटाया। इसके बाद 22वें ओवर में उन्होंने स्टीव स्मिथ को जबरदस्त बोल्ड किया। स्मिथ उस समय 41 रनों पर खेल रहे थे। इसके अलावा शमी ने सीन एबॉट और मार्कस स्टॉइनिस को भी बोल्ड आउट किया। जबकि मैथ्यू शॉर्ट को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।
इसी के साथ शमी पिछले 16 सालों में घरेलू मैदान पर पांच विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलया पहले वनडे मैच में शमी ने शानदार स्पेल डालते हुए 10 ओवरों में 51 रन देते हुए पांच विकेट चटकाए। अपने इस स्पेल में उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार साल 2007 में ही किसी भारतीय गेंदबाज ने वनडे मैच में पांच विकेट चटकाए थे और यह करने वाले गेंदबाज जहीर खान थे। जहीर ने मडगांव में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके 16 सालों बाद मोहम्मद शमी ने ही ऐसा किया है।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
5/43 - कपिल देव, ट्रेंट ब्रिज, 1983
6/42 - अजीत अगरकर, मेलबर्न, 2004
5/51 - मोहम्मद शमी, मोहाली, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
45 - कपिल देव।
37 - मोहम्मद शमी।
36 - अजीत अगरकर।
33 - जवागल श्रीनाथ।
32 - हरभजन सिंह।