Headlines
Loading...
IND vs SL: रोहित शर्मा वनडे में 10000+ रन बनाने वाले विश्व के 15वें क्रिकेटर बने, लिस्ट में 40% भारतीयों का है कब्जा,,,।

IND vs SL: रोहित शर्मा वनडे में 10000+ रन बनाने वाले विश्व के 15वें क्रिकेटर बने, लिस्ट में 40% भारतीयों का है कब्जा,,,।

वनडे क्रिकेट में रन की बात करें तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कोई सानी नहीं है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 15 यानी 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के 6 बल्लेबाज हैं। यानी 40 फीसदी बल्लेबाज भारत से हैं। इस क्लब में भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 के मैच में रोहित शर्मा शामिल हुए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। इसके अलावा इस क्लब में भारत की ओर से विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी हैं। 

वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की बात करें तो टीम इंडिया के सबसे ज्यादा 6 क्रिकेटर इस क्लब में हैं। इसके अलावा श्रीलंका के 4 बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ी है। 

ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी है। 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दो भारतीय हैं। विराट कोहली सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इस क्लब में शामिल हुए थे।

वनडे क्रिकेट में 13000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 463 मैच में 18426 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा हैं और उन्होंने 404 मैच में 14234 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग ने 375 मैच में 13704 रन बनाए हैं। सनथ जयसूर्या ने 445 मैच में 13430 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 279 मैच में 13024 रन बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बल्लेबाजों में ये भी शामिल 

श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 448 मैच में 12650 रन बनाए हैं। पाकिस्तान से इंजमाम उल हक ने 378 मैच में 11579 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली 311 मैच में 11363 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने 344 मैच में 10889 रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने 350 मैच में 10773 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 301 मैच में 10480 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 299 मैच में 10405 रन बनाए हैं। तिलकरत्ने दिलशान ने 330 मैच में 10290 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 248वें मैच में 10000 रन पूरे किए।

रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर 10 हजार रन पूरे किए 

रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर 10 हजार रन पूरे किए। उन्होंने कसुन रजिथा की गेंद पर स्ट्रेट सिक्स लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा का यह शॉट काफी खूबसूरत था। रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। इसके पहले उन्होंने नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई थी।