Headlines
Loading...
IND vs SL: वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने कुलदीप यादव, श्रीलंका के दुनिथ वेलालेज ने भी रच दिया इतिहास,,,।

IND vs SL: वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने कुलदीप यादव, श्रीलंका के दुनिथ वेलालेज ने भी रच दिया इतिहास,,,।

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इन दिनों अपनी गेंदो से कहर बरपा रहे हैं। एशिया कप में यह गेंदबाज शानदार फॉर्म में है। पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ भी चार विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। कुलदीप ने अपने इस प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड कायम किए। टीम इंडिया की जीत से श्रीलंका का 13 वनडे मैचों से चलता आ रहा जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया।

कुलदीप यादव ने पूरे किए 150 विकेट

कुलदीप ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिये। कुलदीप ने 24 घंटे के अंदर नौ विकेट अपने नाम कर लिए। इसके साथ ही उनके वनडे में 150 विकेट भी पूरे हो गए। कुलदीप मैचों के लिहाज से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे स्पिन गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक का नाम हैं जिन्होंने 78 मैचों में यह कारनामा कर डाला था। वहीं भारत में वह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे आगे केवल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है जिन्होंने 80 मैचों में 150 वनडे विकेट लिए थे। कुलदीप ने अनिल कुंबले, अजित अगरकर और इरफान पठान को पीछे छोड़ा।

श्रीलंकाई गेंदबाज ने भी कायम किया रिकॉर्ड

सिर्फ कुलदीप यादव ही नहीं बल्कि श्रीलंका के दुनिथ वेलालेज ने भी अपनी घातक गेंदबाजी से रिकॉर्ड धवस्त किए। वेलालेज श्रीलंका की ओर से एक ही वनडे मैच में 40 से ज्यादा रन और पांच विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। मंगलवार को उन्होंने नाबाद 42 रन बनाए और फिर पांच विकेट भी लिए। वनडे एशिया कप में यह डबल धमाल करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।

भारत ने रोका श्रीलंका का विजय रथ

भारत ने जीत हासिल करके श्रीलंका के विजय रथ को भी रोक दिया। श्रीलंका ने जून 2023 से लेकर अब तक खेले गए अपने सभी 13 वनडे मैच जीते थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को पीछे छोड़ा था जिन्होंने लगातार 12 वनडे जीते थे। लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड अब भी ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं जिन्होंने जनवरी 2003 से लेकर मई 2003 के बीच 21 वनडे मुकाबले जीते थे।