India v/s Nepal :: रोहित-गिल की आंधी में उड़ी नेपाल की टीम, भारत ने शान से किया सुपर-4 में प्रवेश, होगा पाक से फिर,,,।
एशिया कप 2023 में खेले गए मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान की टीम से फिर होगा। भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर एशिया कप 2023 में आमने-सामने होंगे।
बता दें, भारतीय टीम को अगर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई होना था तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज की। मैच की बात की जाए तो नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में सभी विकेट होकर 230 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 97 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा सोमपाल कामी ने 56 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।
कुशल भुर्तेल ने 38 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जबकि दीपेंद्र सिंह ने 29 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 9.2 ओवर में 61 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देखकर तीन विकेट झटके। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किए।
भारत ने जीता महत्वपूर्ण मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। पहले 1.5 ओवर में 13 रन बने जिसमें गिल शानदार तीन चौके लगाए लेकिन तभी बारिश आ गई और मैच रुक गया। फिर थोड़ी देर बाद फिर खेल शुरू हुआ लेकिन 7.2 ओवर का खेल खेला गया जिसके बाद बारिश ने फिर मैच में खलल डाली। काफी देर तक बारिश होती रही। हालांकि बारिश रुकने के बाद दोनों अंपायर ने यह फैसला लिया गया कि भारतीय टीम को 23 ओवर में डकवर्ड लुईस नियम के तहत 145 रन बनाने हैं।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 59 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। उनके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 62 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों ने नेपाल के ऊपर दबाव बनाए रखा और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।