बड़ी खबर LIVE: यूपी की घोसी सीट पर BJP को झटका! सपा उम्मीदवार आगे, 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी,जी 20 में भाग लेने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आए,,,।
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए थोड़ी देर पहले दिल्ली पहुंचे।
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर सपा आगे, सुधाकर सिंह 20715 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे है।
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है। सपा के सुधाकर सिंह को 58771 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 38056 वोट मिले हैं। इस तरह सपा 20715 वोटों से आगे चल रही है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं।
'डिजी लॉकर में लोग अपने डॉक्यूमेंट डिजिटली स्टोर कर सकते हैं'
भारत मंडपम से डिजी लॉकर के प्रतिनिधि प्रकाश पांडे ने कहा कि डिजी लॉकर में लोग अपने डॉक्यूमेंट डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। इसमें आप जन्मप्रमाण पत्र, ID कार्ड, प्रोपर्टी, लैंड रिकॉर्ड, बीमा पत्र आदि स्टोर कर सकते हैं। इसमें जारी किए सारे डॉक्यूमेंट वैध होते हैं। यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से सुरक्षित है। इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करने वाले हम पहले देशों में से हैं।
'G20 समिट की शुरुआत उस विषय पर विचार करने का भी समय है, जो NDA (No Data Available) सरकार की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक को उजागर करता है।'
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट किया, "भारत अपनी बारी के अनुसार, 18वें G20 की अध्यक्षता कर रहा है। G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत उस विषय पर विचार करने का भी समय है, जो NDA (No Data Available) सरकार की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक को उजागर करता है। सरकार 2021 में होने वाली दशकीय जनगणना कराने में विफल रही है। लगभग हर दूसरे G20 देश COVID-19 के बावजूद जनगणना कराने में कामयाब रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "उस अयोग्य और अक्षम मोदी सरकार पर हमारा बयान जो 1951 से तय समय पर होने वाली भारत की सबसे महत्वपूर्ण सांख्यिकीय प्रक्रिया को क्रियान्वित करने में असमर्थ रही है। यह हमारे देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व विफलता है। जिसके कारण 14 (140 मिलियन) करोड़ भारतीयों को NFSA के तहत मिलने वाले भोजन के अधिकार से वंचित कर दिया गया है।"
यूपी की घोसी में बीजेपी लगातार पिछड़ रही है। 10वें राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह चौहान से 12139 वोटों से आगे चल रहे थे।
यूपी: घोसी सीट पर लगातार पिछड़ रही है बीजेपी,,,,,,,।
उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। 9वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 9342 वोटो से आगे चल रहे हैं। सुधाकर सिंह को 34017 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 24675 वोट मिले थे।
केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने 36 हजार से ज्यादा वोटों से शानदार जीत दर्ज की,,,,,,,।
केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने 36 हजार से ज्यादा वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस के एडवोकेट चांडी ओमन ने सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस को करारी शिकस्त दी है।
कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज दिल्ली पहुंचे।
दिल्ली: प्रगति मैदान में भारत मंडपम जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार,,,,,,,।
सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा के धनपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिंदू देबनाथ जीत गए है।
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी में टीएमसी आगे
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी में टीएमसी आगे चल रही है। पार्टी को तीन राउंड की वोटिंग के बाद 11739 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी 10620 वोटों से दूसरे नंबर पर चल रही है। टीएमसी को 1119 वोटों की बढ़त है।
यूपी: घोसी सीट पर सपा उम्मीदवार 4067 वोटों से आगे
उत्तर प्रदेश के घोसी में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। 34 राउंड की मतगणना में से 4 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, जिसमें सुधाकर सिंह को 14286 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 10219 वोट मिले हैं। सुधाकर सिंह 4067 वोटों से आगे चल रहे थे।
दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली के शाहदरा जिले में स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवान नाव पर गश्त कर रहे है।