Lucknow news
लखनऊ : प्रायमरी स्कूल में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही , एक मासूम को स्कूल में बंद कर लगा दिया ताला,,,।
लखनऊ । राजधानी के एक प्रायमरी स्कूल में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यहां दूसरी कक्षा के एक बच्चे को क्लास रूम में ही बंद कर दिया गया, जिसके बाद वह बच्चा काफी देर कक्षा के अंदर बंद रोता रहा. रो-रोकर बच्चे का बुरा हाल हो गया. लेकिन उस रास्ते से गुजरते हुए लोगों ने जब बच्चे की आवाज सुनी तो उसके पास पहुंचे. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बच्चे को कक्षा से बाहर निकाला जा सका.
राहगीरों में से किसी ने स्कूल में बंद उस रोते-बिलखते बच्चे का वीडियो बना लिया. लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग स्कूल प्रशासन को कोस रहे हैं.
ये मामला लखनऊ के मोहनलालगंज में सिसेंडी गांव का बताया जा रहा है. वाकया उस वक्त का है जब स्कूल में छुट्टी हो गई. सारे बच्चे अपने-अपने घर चले गए. स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल भी घर चले गए. यहां तक कि स्कूल का चपरासी भी सभी कक्षाओं के गेट पर ताला लगाकर चला गया.
पूरे मामले में सारा कुसूर स्कूल के चपरासी का ही बताया जा रहा है. उस चपरासी ने यह नहीं देखा कि कक्षा दो के अंदर एक बच्चा बंद रह गया था. आरोपों के मुताबिक चपरासी ने अंदर ठीक से चेक नहीं किया. गनीमत ये रही कि उस क्लास की खिड़की खुली थी, इस कारण बच्चे की रोने की आवाज राहगीरों ने सुन ली और फिर पुलिस को बुला लिया.
फिलहाल इस मामले में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बच्चे ने अपने पिता का नाम रिंकू बताया है. जानकारी के मुताबिक वह बुद्धन का रहने वाला है. स्कूल की इतनी बड़ी गलती का आखिर जिम्मेदार कौन है, इस मामले पर ना परिवार वालों ने कुछ बोला है और ना प्राथमिक विद्यालय की तरफ से कार्रवाई का कोई आदेश आया है.