Headlines
Loading...
'' एक बार मुझसे मिल लो...माफ दूंगा पूरा बिल'', पीड़िता बोली जेई मेरा हाथ पकड़ और गलत जगह लगा छूने,,,।

'' एक बार मुझसे मिल लो...माफ दूंगा पूरा बिल'', पीड़िता बोली जेई मेरा हाथ पकड़ और गलत जगह लगा छूने,,,।


कौशांबी । ''मेरा हाथ पकड़कर-मेरा मुंह दाब दिया। इसके बाद बोला कि मुझसे अकेले में मिल लो आकर, तुम्हारा बिल माफ कर देंगे। बिजली भी फ्री कर देंगे। बस एक बार आकर मिल लो।'' ऐसा कौशांबी की एक महिला का कहना है। उसने यह आरोप विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) पर लगाए हैं।

बुधवार को दिन के करीब साढ़े तीन बजे SP ऑफिस पहुंची महिला ने न्याय की गुहार लगाई। वहीं, उसके साथ आए ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की है। ग्रामीणों की मानें तो वो विद्युत विभाग पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही जेई मौके से फरार हो निकला।

SP ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेई की हरकत के बाद सभी लोग स्थानीय थाने में गए थे। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वो लोग विद्युत विभाग भी पहुंचे। वहां भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों और पीड़ित महिला ने घटना वाले दिन की पूरी कहानी सुनाई।

पूरा मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। ग्रामीणों की मानें तो यहां बुधवार की सुबह विद्युत विभाग की टीम पहुंची थी। लाइनमैन के साथ जेई भी मौजूद था। उसने एक महिला के घर पर जांच-पड़ताल करते हुए कहा कि तुम्हारा बिल बहुत ज्यादा है। उस समय महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। महिला घर में अकेले थी।

''सभी कर्मियों को बोला बाहर जाओ''

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा, ''वो मीटर की तरफ देखा, इसके बाद मुझे घूरने लगा। उसने लाइनमैन को जोर से चिल्लाते हुए कहा कि तुम लोग बाहर जाओ। जैसे ही वो लोग बाहर गए, जेई ने मेरे साथ गलत हरकत करनी शुरू कर दी। उसने मेरा मुंह दबाया और मेरा हाथ पकड़ लिया। उसने मुझसे कहा कि एक बार बस मुझसे मिल लो, बिजली का बिल माफ करा दूंगा।''