Headlines
Loading...
आतंकी कनेक्शन के शक में NIA का महाराजगंज में छापा, आठ घंटे तक चली कार्रवाई, एक को उठाया,,,।

आतंकी कनेक्शन के शक में NIA का महाराजगंज में छापा, आठ घंटे तक चली कार्रवाई, एक को उठाया,,,।

यूपी,महराजगंज के आनंदनगर कस्बे में एनआईए की टीम ने गुरुवार की भोर में छापेमारी की। विकासनगर मोहल्ले में डॉ. फजले हक के घर में करीब आठ घंटे तक छानबीन चलती रही। बताया जा रहा है कि टीम आतंकी कनेक्शन के शक में आई थी। छानबीन और पूछताछ के बाद टीम डॉ. हक के दामाद तलहा खान को लैपटॉप व अन्य कागजात के साथ लेकर चली गई। हालांकि तलहा खान को उठाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

गुरुवार की भोर में तीन बजे एनआईए व एसटीएफ की टीम विकासनगर मोहल्ले में पहुंची और डॉ. फजले हक के मकान का दरवाजा खुलवाकर अंदर दाखिल हो गई जबकि बाहर पुलिस वाले तैनात रहे। सुबह दस बजे तक घर के अंदर छानबीन और पूछताछ चलती रही। इस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। करीब दस बजे एनआईए की टीम घर से बाहर निकली। मीडिया के पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया और निकल गई। बताया जा रहा है कि डॉ. फजले का दामाद रात करीब 9 बजे ससुराल पहुंचा था। इसके छह घंटे के अंदर ही एनआईए की टीम ने भी धावा बोल दिया।

तलहा से पहले भी हो चुकी है पूछताछ

डॉ. फजले हक ने बताया कि उनके दामाद तलहा खान से पहले भी पूछताछ हो चुकी है। पुरंदरपुर थाने, गोरखपुर और लखनऊ में पुलिस ने पूछताछ कर तलहा को छोड़ दिया था। डॉ. फजले के मुताबिक उनके दामाद ने अलीगढ़ से पढ़ाई की है। वहां हॉस्टल में ही कोई बात हुई थी। वहां कोई एक लड़का पकड़ा गया था। उसी के द्वारा तलहा के मोबाइल पर मैसेज किया गया था। जबकि तलहा ने उक्त मैसेज को कहीं नहीं भेजा था। इस संदर्भ में बार-बार पूछताछ की जा रही है। छापेमारी में महिला पुलिस भी मौजूद थी। महिला पुलिस घर से तलहा की सास को अपने साथ गाड़ी से लेकर कहीं पहुंचाकर छापेमारी स्थल पर वापस आई थी।

सर्च वारंट के साथ आई थी टीम 

डॉ. फजले हक ने बताया कि टीम तलाशी के बाबत सर्च वारंट भी लाई थी। वहीं, चर्चाओं के अनुसार छापेमारी के दौरान तलहा खान घर में मौजूद था और सबसे पहले टीम के लोग उसे लेकर कहीं चले गए। बाकी टीम के सदस्य दस बजे तक छानबीन करते रहे। छापेमारी के बाद घर में मौजूद डॉ. फजले के पुत्र आफताब अहमद ने पूछने पर कहा कि जांच टीम ने मना किया है कि किसी को कुछ नहीं बताएं। तलहा के बारे में बताने को कहा कि वह लखनऊ में मौजूद है। वह यहां छापेमारी के दौरान मौजूद नहीं रहे। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम मोबाइल पर अपने अधिकारियों से बात कर तलहा खान का लैपटॉप साथ ले गई।

मकान को चारों ओर से घेर लिया था 

बताया जा रहा है कि गुरुवार की भोर में एनआईए की टीम पहुंची तो मकान को चारों ओर से घेर लिया। बड़ी संख्या में पुलिस मुस्तैद कर दी गई। डॉ. फजले के मकान की ओर जाने वाले रास्ते को घेर दिया गया। पुलिस बल के साथ डाग स्क्वाड की टीम भी रही।