Headlines
Loading...
'अब इन्हें तीसरे मैच में.', शर्मनाक हार के बाद बौखलाए स्टीव स्मिथ, आखिरी ODI मैच से पहले टीम इंडिया की दी धमकी,,,।

'अब इन्हें तीसरे मैच में.', शर्मनाक हार के बाद बौखलाए स्टीव स्मिथ, आखिरी ODI मैच से पहले टीम इंडिया की दी धमकी,,,।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे मैच में नियमित कप्तान पैट कमिंस ने आराम लिया था, जिसके बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कप्तानी की। पहला वनडे गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे को भी गँवा दिया।अब ये सीरीज भारत के नाम हो चुकी है लेकिन इस हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। उन्होंने तीसरे वनडे से पहले भारत को चेतावनी भी दी है। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ?

हार के बाद भड़के स्टीव स्मिथ

दरअसल, इस मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी जहाँ भारत ने 400 का लक्ष्य दे दिया था। इसके बाद बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। ओस आई नहीं, जिससे भारतीय गेंदबाजों को मदद मिली। हालांकि, मैदान गीला होने की वजह से परेशानी भी हुई। टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया, वो भी डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से। हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) थोड़े बौखलाए दिखे। उन्होंने तीसरे वनडे मैच से पहले भारत को चेतावनी दी और कहा कि आखिरी मैच में बाजी पलटेगी।

करारी हार पर क्या बोले स्टीव स्मिथ ?

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान स्मिथ ने गिल-अय्यर के साथ सूर्या और राहुल की तारीफ की।

हार के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा,

'हम दक्षिण अफ्रीका और यहां लगातार कई (मैच) हारे हैं। हमें कुछ चीजों को सुलझाने की जरूरत है, उम्मीद है कि हम अगले गेम में इसे बदल देंगे। अभी हमारे पास कुछ दिन हैं, हम विश्व कप की दिशा में काम कर रहे हैं, दोनों टीमें हैं। उम्मीद है कि हम आखिरी गेम में इसे पलट देंगे।'

उन्होंने कहा,

'जब हम यहां आये तो यह एक अच्छा विकेट लग रहा था। उन्हें श्रेय जाता है, गिल और अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और खेल हमसे छीन लिया। केएल और सूर्या ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी।' बारिश के बाद चिपचिपी हो गई और घूमने लगी।'

बता दे कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए। इसके जवाब में बारिश की वजह से ओवर को 33 कर दिया गया था जहाँ ऑस्ट्रेलिया 217 रनों पर ढेर हो गई।