Headlines
Loading...
काशी में आज महिलाएं करेंगी PM मोदी का अभिनंदन, डमरू-शंख व ढोल नाद के बीच पूरे रास्ते होगी पुष्पवर्षा,,,।

काशी में आज महिलाएं करेंगी PM मोदी का अभिनंदन, डमरू-शंख व ढोल नाद के बीच पूरे रास्ते होगी पुष्पवर्षा,,,।

वाराणसी ब्यूरो, आदित्य केसरी की रिपोर्ट :: नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास होने की खुशी में भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य शनिवार को वाराणसी पुलिस लाइन से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए सिगरा स्थित कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राक्ष' तक पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगी।इस रूट के 10 स्थानों पर स्वागत केंद्र बनाए गए हैं। रास्तेभर महिलाएं गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा और भगवा झंडा लहराएंगी।

शुक्रवार को यह जानकारी काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने गुलाब बाग-सिगरा स्थित पार्टी महानगर कार्यालय में मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में केंद्र सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पास होना इसका ताजा उदाहरण है। इसलिए उनका काशी में भव्य स्वागत किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन गेट, सांस्कृतिक संकुल, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, मलदहिया स्थित सरदार पटेल प्रतिमा एवं सिगरा स्थित शास्त्री पार्क आदि जगहों पर स्वागत केन्द्र बनाए गए हैं। यहां महिला मोर्चा की कार्यकर्ता डमरू, शंखनाद, ढोल तासा के बीच पुष्प वर्षा करेंगी। तख्तियों के माध्यम से आभार जताएंगीं। 

सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित महिलाओं के साथ संवाद में पहुंचे पीएम का 51 छात्राएं सिर पर मंगल कलश व हाथों में दीपक लेकर अभिनंदन करेंगी।

एक हजार छोटी-बड़ी होर्डिंगें लगीं

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री लगभग 1600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनका सीधा लाभ वाराणसी के साथ पूर्वांचल व प्रदेश के लोगों को मिलेगा। राजातालाब के गंजारी में आयोजित जनसभा में पीएम की सभा में कार्यकर्ता और समर्थक गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में पहुचेंगे।

शहर और ग्रामीण क्षेत्र से दो व चार पहिया वाहनों से बड़ी संख्या में लोग सभा में आएंगे। पीएम के स्वागत में पूरे संसदीय क्षेत्र को सजाया जा रहा है। एक हजार छोटी-बड़ी होर्डिंगें और 10 हजार झंडे लगाए गए हैं। इस दौरान काशी क्षेत्र प्रवक्ता नवरतन राठी, अशोक चौरसिया, प्रदीप अग्रहरि, संतोष सोलापुरकर आदि रहे।