POINTS TABLE : साँस रोक देने वाले मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान से छिना सुपर-4 का टिकट, अब इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई,,,।
वो कहावत है ना, खाना मुंह में जाते-जाते निवाला कोई और छीन ले, ऐसा ही कुछ अफ़ग़ानिस्तान टीम के साथ हुआ है। करो या मरो के मुकाबले में अफ़ग़ान टीम को करारी हार तो नही मिली लेकिन श्रीलंका टीम की सांस नीचे ऊपर कर देने वाले इस मैच में अफगानिस्तानी टीम शानदार तरीके से 2 रन से हार गई है। श्रीलंका ने इस टीम को ग्रुप स्टेज के मैच में 2 रन से करारी मात दी है। अब इसी के साथ श्रीलंका की टीम को सुपर-4 का टिकट मिल गया है। 6 सितंबर से सुपर-4 के अभियान की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आइये जानते हैं, श्रीलंका के आलावा किन टीमों ने अंतिम 4 में जगह बनाई है।
इन 4 टीमों ने सुपर-4 में बनाई जगह
दरअसल, सुपर-4 का समीकरण अब पूरी तरह से साफ़ हो चुका है। एशिया कप 2023 टूर्नामेंट को वो 4 टीमें मिल गई हैं, जो सुपर-4 में एक दूसरे से भिड़ेंगी। इसकी शुरुआत 6 सितम्बर से हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम ने क्वालीफाई किया है। पाकिस्तान 6 सितम्बर को सुपर 4 का पहला मुकाबला लाहौर में खेलेगी। इसके बाद बचे हुए सभी मुकाबले कोलंबो यानी श्रीलंका में खेले जाएंगे।
सुपर-4 की जंग काफी रोमांचक होगी क्योंकि इसमें भारत और पाकिस्तान की टीम भी शामिल है। भारत और पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की की है। वहीं, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसके बाद पाकिस्तान बिना खेले ही क्वालीफाई कर गया था। अब 10 सितंबर को इन दोनों टीमों की फिर भिड़ंत होगीं।
कुछ ऐसा है ग्रुप स्टेज का पॉइंट्स टेबल
ग्रुप स्टेज के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप बी में श्रीलंका की टीम इस समय पहले स्थान पर है और इस टीम के 4 अंक हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर बांग्लादेश की टीम 2 अंक के साथ है। वहीं, ग्रुप भी में पाकिस्तान 3 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारत 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। अब देखना होगा कि 17 सितंबर को कौन ट्रॉफी अपने नाम करता है।
जीत करीब आकर हारी है अफ़ग़ानिस्तान
गौरतलब है कि इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की टीम जीत के करीब आकर हारी है। फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी अगर बड़ा शॉट खेल जाते तो अफ़ग़ान टीम की जीत पक्की थी लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था। ये टीम एक बार फिर चोक कर गई। हारने के बाद सभी खिलाड़ियों की आँखों में आंसू भी थे।
अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की तरफ से मोहम्मद नबी और हस्मतुल्लाह ने जीत दिलाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन इनके आउट होने के बाद पूरे किये कराए पर पानी फिर गया। नबी ने इस मैच में तूफानी पारी खेली। नबी ने 32 गेंदों में 5 छक्के-6 चौके की मदद से 65 रन बनाए। इसके बाद हस्मतुल्लाह ने अपने करियर का 16 वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 66 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेली।