UP : CM योगी ने कप्तानों और कोतवालों की ली क्लास, प्रयागराज के कमिश्नर को लगाई फटकार, कहा-गड़बड़ी होने पर सेवा होगी समाप्त
लखनऊ । यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने सोमवार शाम 7 बजे लॉ एंड ऑर्डर पर महाबैठक की। इसमें पुलिस महानिदेशक, एडीजी, सभी 75 जिलों के पुलिस कप्तान के अलावा 176 अपर पुलिस अधीक्षक के साथ सभी 438 कोतवाल भी शामिल हुए।
एनेक्सी भवन में जिले के कप्तान और पुलिस कमिश्नर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस बैठक में सीएम योगी ने लॉ एंड ऑर्डर पर लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई। बैठक करीब तीन घंटे तक चली। सीएम ने महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दिया।
औरैया, अंबेडकरनगर के कप्तान के कामकाज पर सीएम ने नाराजगी जताई। वहीं, अच्छा प्रदर्शन करने वाले थाने में हरदोई के 5 थाने हैं।
सीएम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा फैसला लिया। हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष भी होगी। योगी ने हिदायत देते हुए कहा कि काम में गड़बड़ी करने वालों का पद भी जाएगा और सेवा भी समाप्त होगी।